IPL

IPL: आईपीएल 2025 का आगाज बहुत ही जल्द होने वाला है लेकिन अभी तक सभी टीमों के कप्तान और उपकप्तान से पर्दा नहीं उठा है। आईपीएल को शुरु होने में अब थोड़ा ही वक्त बचा है। लेकिन उसके बाद भी अभी तक सभी टीमों के कप्तान और उपकप्तान की घोषणा नहीं हुई है। दरअसल कुछ टीमों ने पूर्व कप्तान को रिटेन किया है लेकिन वहीं कुछ फ्रेंचाइजी ऐसी भी हैं जिन्होंने अपने कप्तान को रिटेन नहीं किया है। आज हम आपको सभी फ्रेंचाईजी के कप्तान और उपकप्तान के बारे में बताने वाले हैं।

IPL की सभी 10 टीमों के कप्तान और उपकप्तान

चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स में पिछले साल एक बड़ा बदलाव देखने को मिला था। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तान पद छोड़ बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान बनाया था। पिछला आईपीएल सीजन गायकवाड़ ही कप्तानी करते नजर आए थे। बता दें इस साल भी फ्रेंचाइजी ने ऋतुराज को 6 करोड़ में रिटेन किया है। इस साल भी गायकवाड़ ही टीम के कप्तान होंगे तो वहीं रवींद्र जडेजा उपकप्तान होंगे।

मुंबई इंडियंस

आईपीएल की 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस में भी पिछले साल बड़ा बदलाव हुआ था जिसके बाद टीम को बहुत ट्रोल किया था। बता दें पिछले साल मुंबई ने रोहित शर्मा को कप्तानी पद से हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया था। इस साल भी टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और उपकप्तान सूर्य कुमार यादव होंगे।

राजस्थान रॉयल्स

पिछले सीजन में धमाल मचाने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम के कप्तान और उपकप्तान में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फ्रेंचाइजी इस बार भी टीम की कमान संजू सैमसन को सौंपेगी। साथ ही स्टार युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को उपकप्तान बना सकती है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

अगर आरसीबी की बात की जाए तो फ्रेंचाइजी ने बार अपने कप्तान फाफ डुप्लेसिस को रिलीज कर दिया है। उसके बाद से ही फ्रेंचाइजी में कप्तान और उपकप्तान को लेकर लगातार चर्चा शुरु हो गई है। फ्रेंचाईजी ने टीम तैयार करते हुए टीम का लीडर ही खरीदना भूल गई है। जिस कारण फ्रेंचाइजी विराट कोहली को एक बार फिर कप्तान बनने के लिए मनाएगी। अगर विराट कोहली मान जाते हैं तो फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तान बनाएगी और भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान बना सकती है।

कोलकाता नाईट राइडर्स

अपना कप्तान रिलीज करने की लिस्ट में पिछले साल की चैंपियन टीम कोलकाता नाईट राईडर्स का नाम भी है। केकेआर ने भी आईपीएल के 18वें सीजन में अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है। जिसके बाद टीम में शामिल हुए अजिंक्य रहाणे के कप्तान बनने के आसार नजर आ रहे हैं और साथ ही फ्रेंचाइजी अपने स्टार प्लेयर सुनील नरेन उपकप्तान को उपकप्तान बना सकती है।

लखनऊ सुपर जायंड्स

लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया गया है। लेकिन फ्रेंचाइजी ने धांसू विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ में शामिल किया है। एलएसजी के कप्तान के रूप में फ्रेंचाइजी पंत को ही देख रही है और उपकप्तान निकोलस पूरन को बनाया जा सकता है।

दिल्ली कैपिटल्स

इस साल दिल्ली में शामिल हुए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुलल को कप्तान बनाया जा सकता है और पिछले साल तक आरसीबी के कप्तान रहे फाफ डुप्लेसिस को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। बता दें फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को 14 करोड़ में खरीदा है।

सनराइजर्स हैदराबाद

पिछले साल की उपविजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि टीम सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करने में नाकाम रहे। इस सीजन के लिए पैट कमिंस को एक बार फिर से कप्तान बनेंगे और उपकप्तान अभिषेक शर्मा को बनाया जा सकता है।

गुगजरात टाइटंस

आईपीएल 2022 की विनर रही गुजरात टाइटंस का कप्तान शुभमन गिल होंगे और टीम की उपकप्तानी राशिद खान को बनाया जा सकता है।

पंजाब किंग्स

आईपीएल की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के कप्तान में भी इस आईपीएल सीजन बदलाव हुआ है। इस साल पंजाब ने पिछले साल के IPL विनिंग कप्तान श्रेयस अय्यर 26. 75 करोड़ में टीम में शामिल किया है। इस सीजन अय्यर ही पंजाब के कप्तान होंगे और उपकप्तानी ग्लेन मैक्सवेल को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 ऑक्शन के बीच KKR के नए कप्तान-उपकप्तान के राज से उठा पर्दा! मौजूदा चैंपियन टीम की कमान संभलेंगे अब ये 2 दिग्गज