Kanpur Test: भारत और पाकिस्तान के दरमियान कानपुर के मैदान में खेला गया मुकाबला अब टीम इंडिया के नाम हो गया है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम किया है। कानपुर टेस्ट मैच (Kanpur Test Match) में मिली जीत के बाद सभी भारतीय समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं और कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया अब आसानी के साथ WTC 2025 के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी। कानपुर टेस्ट मैच के दौरान एक ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसे सुनकर सभी खेल प्रेमी बहुत ही मायूस हो गए हैं।
Kanpur Test के दौरान सुनने को मिली बुरी खबर
कानपुर टेस्ट मैच (Kanpur Test Match) के दौरान एक ऐसी खबर सुनने को मिली जिसके बाद खेल जगह में मायूसी आ गई, दरअसल बात यह है कि, एक खिलाड़ी ने संन्यास के बाद ड्रग स्मगलर बनने का फैसला किया था और बाद में इस खिलाड़ी को अदालत के द्वारा 13 सालों की सजा सुनाई गई थी। यह खिलाड़ी किसी जमाने में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर की कैटेगरी में शामिल था। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर क्रिस लुईस है।
The Chris Lewis autobiography – ‘Crazy’ – My Road To Redemption. The full story….to be released 8th June. For more info pls contact me. pic.twitter.com/6YvXOTWTdF
— Jason Ratcliffe (@jasondratcliffe) May 8, 2017
साल 2009 में पकड़े गए क्रिस लुईस
कैरिबियाई मूल के इंग्लिश ऑलराउंडर ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आगामी समय में पैसों की तंगी से बचने के लिए ड्रग्स बेचने का काम शुरू किया और इसी वजह से साल 2009 में इन्हें पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गया। जब पुलिस ने इन्हें हिरासत में लिया था तो इनके पास उस वक्त लिक्विड कोकीन मिली थी और उस वक्त इस पदार्थ की कीमत करीब 1.26 करोड़ रुपये थी। ड्रग्स की वजह से क्रिस लुईस को 13 सालों की सजा सुनाई गई थी मगर इनके व्यवहार को देखने के बाद इनकी सजा को 6 सालों के बाद समाप्त कर दिया गया और ये साल 2015 में बाहर आ गए।
इस प्रकार का रहा है अंतर्राष्ट्रीय करियर
अगर बात करें पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर क्रिस लुईस के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने ओवरऑल करियर में खेले गए कुल 32 टेस्ट मैचों की 55 पारियों में 93 विकेट अपने नाम किए हैं, वहीं बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने 1105 रन बनाए हैं। जबकि ओडीआई में इन्होंने 53 ओडीआई मैचों में 66 विकेट अपने नाम किए हैं और बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने 374 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – IND vs BAN: कानपुर टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने बनाए गजब के 15 रिकॉर्ड्स, ये एक ख़ास रिकॉर्ड से भारत ने अमर कर लिया अपना नाम