आईपीएल 2025 का 45वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स (MI vs LSG) के रूप में मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि मुंबई इंडियंस की टीम इस वक्त 9 मैचों में 5 जीत के साथ अंकतालिका के पांचवें स्थान पर है तो वहीं इतने ही अंकों के साथ लखनऊ की टीम छठे स्थान पर काबिज है। जो भी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करने में सफलता हासिल करेगी वो टीम टॉप-4 में पहुँच जाएगी।
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स (MI vs LSG) के दरमियान एक ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसके बारे में कोई भी समर्थक सोच नहीं सकता है। दरअसल बात यह है कि, इस मुकाबले के दौरान यह खबर आई है कि, भारतीय क्रिकेट के एक दिग्गज की मृत्यु हो गई है और सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।
MI vs LSG के दौरान हुई इस दिग्गज की मृत्यु

मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स (MI vs LSG) मुकाबला खेला जा रहा है और इस मुकाबले के दौरान यह खबर सुनने को मिली है कि, भारतीय क्रिकेट की एक दिग्गज हस्ती की मृत्यु हो गई है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।
खबर आई है कि, 1976 के साल में विशाखापट्टनम जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रहे केएम अहमद की मृत्यु हो गई है और मृत्यु के दौरान इनकी उम्र 90 साल थी। ये पिछले कुछ सालों से अमेरिका में अपनी बेटी के पास पत्नी के साथ रह रहे थे। जब ये अध्यक्ष थे तो इन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई क्रांतिकारी निर्णय लिए थे।
क्रिकेट संघ ने व्यक्त किया शोक
विशाखापट्टनम जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रहे केएम अहमद की मौत की खबर को सुनने के बाद मौजूदा समय के सचिव के. पार्थसारधि सहित अन्य बोर्ड मेंबर्स ने इन्हें श्रद्धांजलि व्यक्त की है। इसके साथ ही इन्होंने उस व्यक्त को भी याद किया जब ये क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे तो इन्होंने उस वक्त के बीसीसीआई सचिव के साथ बातचीत कर राष्ट्रीय कोच को विशाखापट्टनम के खिलाड़ियों को एक महीने तक ट्रेनिंग करने की गुहार लगाई थी। इनकी बात का मान रखते हुए बीसीसीआई सचिव ने नेशनल कोच को युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए भेजा था।
एक नजर MI vs LSG मुकाबले के ऊपर
अगर बात करें मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स (MI vs LSG) मुकाबले की तो इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की तरफ से बल्लेबाजों के द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया। खबर लिखे जाने तक मुंबई इंडियंस की टीम ने 15 ओवरों में 4 विकेटों के नुकसान पर 157 रन बना लिए हैं।
इसे भी पढ़ें – RR vs GT Match Prediction Hindi: 6 ओवर 10 ओवर और 20 ओवर के ये होंगे स्कोर, इस टीम का भी जीतना लगभग कंफर्म