पूर्व भारतीय खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) इस समय चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला खेल रहे हैं। इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फील्डिंग कर रही थी तो सभी की निगाहें एमएस धोनी के ऊपर थी।
इस मुकाबले में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने भले ही कोइ स्टम्पिंग न की हो लेकिन इन्होंने आशुतोष शर्मा को रन आउट किया और इसके बाद इन्होंने बताया कि, ये इतनी शानदार फील्डिंग कैसे कर लेते हैं। एमएस धोनी का यह वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
MS Dhoni ने खोला अपनी फील्डिंग का राज

पूर्व भारतीय खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है और इस वायरल वीडियो में ये अपने साथी खिलाड़ी को यह बता रहे हैं कि, आखिरकार ये स्टंपिंग और रन आउट कैसे करते हैं और हमेशा से इतने एक्यूरेट कैसे रहते हैं। धोनी के वीडियो के वायरल होने के बाद सभी समर्थक इनकी सराहना कर रहे हैं कि, इन्होंने लाइव मैच में सभी के सामने अपना राज खोल दिया।
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 5, 2025
MS Dhoni का पूरा परिवार है मैदान में मौजूद
पूर्व भारतीय खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) का पूरा परिवार दिल्ली के खिलाफ मैच देखने के लिए आया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इनके माता-पिता पहली मर्तबा इन्हें लाइव मैच में खेलते हुए देखने के लिए आए हैं। इनकी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा को अक्सर ही मैदान में देखा गया है। एमएस धोनी के माता-पिता के आने के बाद सोशल मीडिया पर इनकी मौजूदगी का भी वीडियो वायरल होने लगा है।
184 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है CSK
चेन्नई के मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के दरमियान खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 183 रन बनाए हैं। इस मुकाबले को जीतने के लिए अब चेन्नई को 184 रनों की दरकार है।