Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) इस समय भारतीय सरजमीं पर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रही है वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया (Team India) के दुश्मन माने जाने वाले तेज गेंदबाज के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुए है.

टीम इंडिया (Team India) के उस दुश्मन तेज गेंदबाज ने हाल ही में खेले एक मुकाबले में एक ओवर की गेंदबाजी कराते हुए 43 रन लुटा दिए है. जिसके साथ वो दिग्गज तेज गेंदबाज उस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन लुटाने गेंदबाज बन गए है.

Advertisment
Advertisment

ओली रॉबिन्सन ने एक ओवर में लुटाए 37 रन

Team India

इंग्लैंड (England) क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 2 के मुकाबले में अपनी टीम के लिए गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में 43 रन लुटा दिए. उनके द्वारा कराए गए ओवर में लेस्टरशायर के बल्लेबाज लुईस किम्बर ने इतने सारे रन ठोक दिए की वो काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) के किसी भी डिवीज़न में सबसे अधिक रन देने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने अपने ओवर में 3 नो-गेंद भी फेंकी. जिस कारण से उनका वो ओवर 9 गेंद लंबा बन गया.

ओली रॉबिन्सन के ओवर का सार

पहली गेंद: छक्का

Advertisment
Advertisment

दूसरी गेंद: नो गेंद पर चौका

तीसरी गेंद: चौका

चौथी गेंद: छक्का

पांचवीं गेंद: चौका

छठी गेंद: नो गेंद पर चौका

सातवीं गेंद: चौका

आठवीं गेंद: नो गेंद पर चौका

नौवीं गेंद: 1 रन

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे अधिक रन लुटाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

रॉबर्ट वैंस : 77 रन – वेलिंग्टन बनाम केंटरबरी
ओली रॉबिन्सन: 43 रन – ससेक्स बनाम लेस्टरशायर
एलेक्स ट्यूडर: 38 रन – सरे बनाम लंकाशायर
शोएब बशीर: 38 रन – वॉर्सेस्टरशायर बनाम सरे
मैलकम नैश: 36 रन – ग्लैमरगन बनाम नॉटिंघमशायर

अब तक कुछ ऐसे रहे है ओली रॉबिन्सन के आंकड़े

ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) की बात करें तो उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 20 मुकाबले खेले है. इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेले 20 मुकाबलो में ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने 22.92 की औसत और 2.75 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 76 विकेट झटके है. उन्होंने इस दौरान एक पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा 4 बार और 5 विकेट का कारनामा 3 बार हासिल किया है.

यह भी पढ़े: सरफ़राज़ के भाई के साथ सचिन के बेटे का डेब्यू, तो हार्दिक को मिला बड़ा सरप्राइज, पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 घोषित