इंग्लिश टीम: “अंत भला तो सब भला” यह कहावत ज़िन्दगी में ही नहीं बल्कि क्रिकेट में भी लागू होती है. क्रिकेट में भी जो टीम अंत अच्छा करती है उसके मैच जीतने के चांस ज्यादा होते है.
ऐसा कई बार देखने को भी मिला है कि किसी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है लेकिन फिर भी उस टीम ने मैच जीत लिया है. इस आर्टिकल में हम उस मैच के बारे में जानेंगे जिसमें सामने वाली टीम 15 रनों में आलआउट होने के बाद भी मैच जीतने में सफल हुई थी.
फ्रेडरिक और कालथॉर्पे ने लगाया था अर्धशतक
दरअसल ये मैच साल 14 से 16 जून 1922 को काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में हैम्पशायर और वार्विकशायर के बीच खेला गया था. जिसमें हैम्पशायर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
वार्विकशायर की तरफ से फ्रेडरिक सैंताल और कप्तान फ्रेड्डी कालथॉर्पे के अर्धशतकों की बदौलत हैम्पशायर 223 रन ही बना सकी. स्टुअर्ट बोएस और जैक न्यूमैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट लिए थे.
15 रनों पर सिमटी थी वार्विकशायर
हैम्पशायर के 223 रनों के सामने वार्विकशायर की टीम कप्तान फ्रेड्डी और हैरी हॉवेल की धारदार गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई. हैरी ने 6 तो फ्रेड्डी ने 4 विकेट लिए जिसकी बदौलत वार्विकशायर की टीम मात्र 15 रनों पर ढेर हो गयी. वार्विकशायर के 8 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सकें. हैम्पशायर की टीम ने वार्विकशायर को फॉलो ऑन दिया.
ब्राउन और वॉल्टेर ने जड़ा था शतक
दूसरी पारी में भी वार्विकशायर की शुरुआत ख़राब रही और उनका पहला विकेट 15 रनों पर गिर गया. वार्विकशायर की टीम एक बार लगातार अंतराल में विकेट खोती जा रही है जिसका नतीजा पारी की हार लग रहा था.
वार्विकशायर की टीम ने 274 रनों पर अपने 8 विकेट खो दिए थे लेकिन उसके बाद नंबर 10 के बल्लेबाज वॉल्टेर लिव्से ने जॉर्ज ब्राउन का बखूबी साथ निभाया. दोनों ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। वॉल्टेर ने नाबाद 110 तो वहीँ जॉर्ज ने 172 रन बनाये जिसकी बदौलत वार्विकशायर की टीम ने दूसरी पारी में 521 रन बनाये.
वार्विकशायर की अविश्वसनीय जीत
हैम्पशायर के सामने जीत के लिए 313 रनों का लक्ष्य था. उनके टॉप आर्डर के बल्लेबाजों को शुरुआत मिली लेकिन उनमें से कोई भी बड़ी पारी नहीं खेला सका. उनके आउट होने के बाद मिडिल और लोअर आर्डर कुछ भी सस्ते में आउट हो गए और हैम्पशायर की टीम 158 रनों पर ढेर हो गई. वार्विकशायर ने ये मैच आसानी से 155 रनों से जीत लिया.