Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ENG vs SA Live Streaming: कब और कैसे देखें South Africa vs England ODI सीरीज? जानें कहाँ आएगी फ्री Live Stream

ENG vs SA

ENG vs SA : साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम इस वक्त इंग्लैंड (England) दौरे पर है। दोनों टीमों (ENG vs SA) के बीच तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज की शुरुआत 2 सितंबर से होगी। वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 सितंबर और तीसरा मैच 7 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों (ENG vs SA) के बीच टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के दौरान दोनों ही टीमों के बीच एक कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

ENG vs SA: कब और कहां देख सकते हैं Live Stream

ENG vs SA

दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 02 सितंबर को खेला जाएगा। यह मैच लीड्स में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय फैंस सोनी स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर सीधा लाइव टीवी पर देख सकते हैं। वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप भी की जाएगी। ENG vs SA के बीच वनडे सीरीज के पहले दो मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू होंगे। जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे शुरू होगा।

इसी प्रकार, दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैच भी खेले जाने हैं। इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग भी फैनकोड ऐप पर की जाएगी। साथ ही टी20 सीरीज के मैचों का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर किया जाएगा। ENG vs SA के बीच T20 सीरीज के पहले दो मैच भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे शुरू होंगे। जबकि तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा।

ये भी पढ़ें- Mitchell Starc के बाद इस Pakistani player ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से किया Retirement का ऐलान, देश के लिए ख …

आखिरी ODI Series में दोनों टीमें

साउथ अफ्रीका (South Africa) की बात करें तो उसने अपना आखिरी वनडे सीरीज अगस्त में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जहां उन्होंने 2-1 से जीत दर्ज की थी। इस सीरीज में तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। एनगिडी ने 2 ही मुकाबले खेले थे लेकिन उसमें उन्होंने विपक्षी टीम के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श ने बल्ले से धूम मचाते हुए 3 पारियों में 68.66 के औसत से 206 रन बनाए थे।

वहीं, इंग्लैंड (England) के आखिरी वनडे सीरीज की बात करें तो उसने अपने इसी साल मई-जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज खेली थी। जिसे इंग्लैंड ने 3-0 क्लीन स्वीप किया था। इस सीरीज में इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। राशिद ने तीन मैचों में 9 विकेट चटकाए थे। वहीं बल्लेबाजों में जो रूट ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने 3 मैचों की 3 पारियों में 133.50 के औसत से 267 रन बनाए थे।

ODI Series के लिए ENG-SA का स्क्वॉड

इंग्लैंड: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सोनी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर (विकेटकीपर), ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर)।

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जॉर्जी , केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स।

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma छोड़ेंगे Mumbai Indians का साथ, इन 4 टीमों से चल रही बातचीत, 90% इस टीम में जाने का बन रहा योग

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!