Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टी20 टीम ऐलान: न्यूजीलैंड दौरे के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड जारी, CSK-RCB के खिलाड़ियों का जलवा

टी20 टीम ऐलान: New Zealand दौरे के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड जारी, CSK-RCB के खिलाड़ियों का जलवा

T20 Team For New Zealand Tour: हाल ही में इंग्लैंड की टीम आयरलैंड दौरे पर टी20 सीरीज खेलती नजर आई थी, जिसे इंग्लिश टीम ने आसानी से 2-1 के अंतर से अपने नाम किया। इससे पहले इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी, जो 1-1 से बराबर रही थी।

अब इंग्लैंड को न्यूजीलैंड का दौरा (England Tour of New Zealand) करना है। इस दौरान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड, दोनों के बीच 3 टी20 इंटरनेशनल और 3 वनडे मैच खेले जाने हैं।

व्हाइट बॉल मैचों के लिए New Zealand का दौरे करेगी इंग्लैंड की टीम

टी20 टीम ऐलान: New Zealand दौरे के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड जारी, CSK-RCB के खिलाड़ियों का जलवा

इंग्लैंड के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत 18 अक्टूबर से टी20 सीरीज के साथ होगी। सीरीज का पहला मैच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच भी क्राइस्टचर्च में 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा व आखिरी टी20 23 अक्टूबर को ऑकलैंड में होगा। इसके बाद, 23 से 29 अक्टूबर के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी।

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड, दोनों के लिए ही टी20 मुकाबलों की अहमियत काफी ज्यादा है, क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। इसी वजह से ये मुकाबले तैयारियों के लिहाज से अहम भूमिका निभांएगे।

New Zealand के खिलाफ T20I सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड आया सामने

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए अपने स्क्वाड घोषित कर दिए हैं लेकिन यहां पर हम सिर्फ टी20 टीम का ही जिक्र करेंगे। इंग्लैंड के टी20 स्क्वाड की कमान नियमित कप्तान हैरी ब्रूक ही संभालेंगे। कुल 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिसमें ज्यादातर वही नाम हैं, जो हाल-फिलहाल इंग्लैंड की टीम का हिस्सा रहे हैं।

स्क्वाड में ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर ज्यादा जोर दिया गया है और 5 हरफनमौला खिलाड़ियों का सिलेक्शन हुआ है। वहीं, 4 विकेटकीपर भी चुने गए हैं। इसके अलावा 2 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज और 4 स्पेशलिस्ट गेंदबाज चुने गए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड का 15 सदस्यीय स्क्वाड: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, सॉनी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, सैम करन, लियाम डॉसन, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, ल्यूक वुड

जैक क्रॉली को पहली बार मिली टी20 टीम में जगह

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने जैक क्रॉली को भी चुना है, जो पहली बार सबसे छोटे फॉर्मेट में अपनी नेशनल टीम के स्क्वाड का हिस्सा बने हैं। क्रॉली ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट और वनडे में ओपनिंग की हुई है लेकिन अभी तक उनका टी20 इंटरनेशनल डेब्यू नहीं हुआ है। हालांकि, द हंड्रेड के हालिया सीजन में अच्छे प्रदर्शन का अब उन्हें इनाम दिया गया है। क्रॉली ने 9 पारियों में 40 की औसत और 160 की स्ट्राइक रेट से 280 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल रहे।

CSK और RCB के खिलाड़ियों को भी New Zealand T20I सीरीज के लिए स्क्वाड में मिली जगह

इंग्लैंड के न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुने गए स्क्वाड पर नजर डाली जाए तो कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी मौका मिला है, जो आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स या फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे। सीएसके में जेमी ओवरटन और सैम करन शामिल थे। इन दोनों को ही टीम ने मेगा ऑक्शन में खरीदा था।

वहीं, बेंगलुरु की टीम ने मेगा ऑक्शन में जैकब बेथेल और फिल साल्ट को खरीदा था। बेथेल को ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन साल्ट ने बेंगलुरु को चैंपियन बनाने में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से अहम योगदान दिया था।

New Zealand और England के बीच T20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
समय (भारतीय समयानुसार)
पहला टी20 18 अक्टूबर क्राइस्टचर्च सुबह 11:45 बजे
दूसरा टी20 20 अक्टूबर क्राइस्टचर्च सुबह 11:45 बजे
तीसरा टी20 23 अक्टूबर ऑकलैंड सुबह 11:45 बजे

FAQs

इंग्लैंड को New Zealand दौरे पर कितने मैच खेलने हैं?
इंग्लैंड को New Zealand दौरे पर 6 मैच (3 टी20 और 3 वनडे) खेलने हैं।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज कब से कब तक खेली जाएगी?
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज अक्टूबर 18 से 23 तक खेली जाएगी।

यह भी पढ़ें: New Zealand के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, Mumbai Indians और RCB से खेले 2-2 खिलाड़ियों को मिला मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!