England : क्रिकेट जगह में हर जगह अभी लीग का मुकाबला चल रहा था. वहीं अब इन सब के बीच इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ टीम में 15 सदस्यों को शामिल किया गया है. ये 15 खिलाड़ी इंग्लैंड का दौरा करेंगे. वहीं खास बात रही टीम के कप्तान की.
इस टीम की कमान एक ऐसे खिलाड़ी को सौंपी गई है जो दिल्ली की टीम का आईपीएल में हिस्सा है. इस खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार किया गया है. आइए जानते हैं कि आखिर किस खिलाड़ी को सौंपी गई टीम की कमान, इसके साथ ही इस दौरे पर किन खिलाड़ियों को मिलने जा रहा है मौका. किस खिलाड़ी पर होगी निगाहे. सब समझते हैं इस लेख में.
दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी के हाथों में कमान
इंग्लैंड दौरे के लिए जिस खिलाड़ी के हाथों में कमान सौंपी गई है वो दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा रहा है. इसके साथ इस खिलाड़ी के नाम कई रिकॉर्ड भी है. इस विकेटकीपर बल्लेबाज को जिम्मेदारी दी गई है कि इंग्लैंड में मुकाबला जीत कर आए. दरअसल जिस खिलाड़ी को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है वो कोई और नहीं बल्कि वेस्ट इंडीज़ के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप हैं. शाई होप को वेस्ट इंडीज़ ने अपने टीम की कमान सौंपी है.
कब इंग्लैंड जाएगी वेस्ट इंडीज़ की टीम
दरअसल वेस्ट इंडीज़ की टीम को आगामी छह एकदिवसीय मुकाबले खेलने हैं. इन मुकाबलों के लिए टीम यूरोप का दौरा करेगी. इस दौरे को लेकर वेस्ट इंडीज़ बोर्ड ने 15 मजबूत सदस्यों की टीम तैयार की है. वेस्ट इंडीज़ की टीम को 3-3 एकदिवसीय मुकाबले खेलने हैं. ये मुकाबले इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ खेले जाएंगे. गौरतलब हो कि इस सीरीज की मदद से वेस्ट इंडीज़ की टीम विश्व कप 2027 की तैयारियों में जुटेगा.
ये युवा खिलाड़ी करेगा डेब्यू
वेस्ट इंडीज़ की टीम में कई अहम खिलाड़ियों को जगह दी गई है. इस टीम में 19 साल के एक खिलाड़ी का डेब्यू भी होने जा रहा है. दरअसल वेस्ट इंडीज़ की टीम में ज्वेल एंड्रयू ए को पहली बार वनडे टीम में जगह दी गई है. हालांकि एक नाम इस टीम में बड़ा चौंकाने वाला है. इस टीम में आईपीएल में राजस्थान की टीम का हिस्सा रहे शिमरोन हेटमायर को जगह नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें: इधर रोहित शर्मा ने लिया संन्यास, उधर इंग्लैंड सीरीज के लिए बोर्ड ने कप्तान-उपकप्तान का किया अधिकारिक ऐलान
वेस्ट इंडीज़ की 15 सदस्यों की स्क्वॉड
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, केसी कैटी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्डे, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जांगू, अलज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, इविन लुईस, गुडकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जैन एस.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli के सन्यास से चमकेगी इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत! लंबे समय बाद होगी टीम इंडिया में एंट्री?