Australia vs England, Ashes 2025-26: इस समय ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके पहले मैच में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन दूसरे मैच में वह कमबैक के इरादे से उतरेगी। दूसरा मैच पिंक बॉल मैच होने जा रहा है, जो कि गाबा, ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या होगी। आइए उस पर नजर डाल लेते हैं।
4 दिसम्बर से होगा दूसरा मैच

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 4 दिसंबर से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के समय के अनुसार यह मैच दोपहर 2:00 से शुरू होगा, क्योंकि यह एक डे नाइट टेस्ट मैच होने जा रहा है और यह मैच ब्रिसबेन, गाबा के आईकॉनिक मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरने की कोशिश करेंगी।
इंग्लैंड की कोशिश रहेगी कि वह मैच जीत कर सीरीज में कमबैक कर सके और 10 से अधिक सालों के लंबे इंतजार के बाद ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर एक टेस्ट मैच हरा सके। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की कोशिश रहेगी कि वह एक मैच और जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ले, ताकि एशेज (Ashes) का कप उसी के घर पर रहे।
इंग्लैंड में एक तो ऑस्ट्रेलिया में हो सकते हैं 0 बदलाव
पहले टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट के अंतर से जीत लिया था। इस वजह से वह दूसरे टेस्ट मैच में बिना किसी बदलाव के साथ उतरने की कोशिश करेगी। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड क्रिकेट टीम का गस एटकिंसन की जगह जोश टंग को प्लेइंग 11 में मौका दे सकती है, क्योंकि गस एटकिंसन पहले मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।
वह सिर्फ और सिर्फ 38 रन बना पाए। लेकिन उन्होंने एक भी सफलता हासिल नहीं कि। इसके अलावा वह बीते कुछ समय से भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। जबकि जोश टंग लगातार कहर ढाते चले आ रहे हैं। काउंटी क्रिकेट में उन्होंने अपने अंतिम दो मैचों में क्रमशः आठ और सात विकेट चटकाए हैं।
BREAKING NEWS 🚨
Australia announced an unchanged squad for the 2nd Ashes Test at the Gabba.
But will they make any changes to the starting XI that toppled England last week? 🤔 pic.twitter.com/URbgkmKHXI
— The Ashes 2025 (@The_ashes_2025) November 28, 2025
गाबा टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, ब्रेंडन डॉगेट और स्कॉट बोलैंड।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11: बेन डकेट, ज़ैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग, ब्राइडन कार्स, जोफ़्रा आर्चर और मार्क वुड।
FAQs
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कब होगा?
यह भी पढ़ें: WPL 2026 ऑक्शन के बाद अनसोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट आई सामने, इन 62 खिलाड़ियों पर किसी ने नहीं लगाई बोली