ENG vs AUS: सितंबर के महीन में इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई और टी20 की सीरीज खेलनी है। ENG vs AUS सीरीज इंग्लैंड की टीम के लिए बेहद ही अधिक खास होने वाली है क्योंकि इस सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस टीम में उन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जिनका प्रदर्शन रॉयल ओडीआई कप और टी20 ब्लास्ट में बेहतरीन होगा। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, ENG vs AUS टी20 सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा, जो तेज गति से गेंदबाजी करने में सक्षम है।
जोस बटलर करेंगे ENG vs AUS सीरीज अगुआई
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली व्हाइट बॉल की शृंखला के लिए जिन दो टीमों का ऐलान किया गया है उस टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर करते हुए दिखाई देंगे। जोस बटलर पिछले कुछ सालों से टीम की कप्तानी कर रहे हैं और बतौर कप्तान इन्होंने टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। इसी वजह से मैनेजमेंट ने इन्हें आगामी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए ही कप्तान नियुक्त किया है।
ENGLAND SQUAD FOR THE FIVE MATCH ODI SERIES vs AUSTRALIA:
Buttler (C), Archer, Atkinson, Bethell, Brook, Carse, Duckett, Josh Hull, Jacks, Potts, Rashid, Salt, Jamie Smith, Topley, John Turner pic.twitter.com/FMDGuIVHFx
— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) August 26, 2024
ENG vs AUS टी20 सीरीज में डेब्यू करेगा यह तेज गेंदबाज
ENG vs AUS सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इनमें से कुछ खिलाड़ी तो पहले ही मैच में टीम के लिए डेब्यू करते हुए दिखाई देंगे। इंग्लैंड की मैनेजमेंट के द्वारा ENG vs AUS सीरीज में तेज गेंदबाज जोश हल को मौका दिया है। जोश हल हाल ही में खेले गए ओडीआई कप और टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में इन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है।
England’s T20i squad Vs Australia:
Buttler (C), Archer, Rashid, Jacks, Livingstone, Salt, Topley, Jacob Bethell, Carse, Cox, Curran, Josh Hull, Mahmood, Mousley and John Turner. pic.twitter.com/j5Zde2aia5
— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) August 26, 2024
ENG vs AUS ओडीआई सीरीज के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, फिल साल्ट, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जोश हल, विल जैक्स, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), रीस टॉपले और जॉन टर्नर।
ENG vs AUS T20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, फिल साल्ट (विकेटकीपर), ब्रायडन कार्से, जॉर्डन कॉक्स, सैम करन, जोश हल, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, आदिल राशिद, रीस टॉपले और जॉन टर्नर।
इसे भी पढ़ें – जय शाह का कार्यकाल खत्म! अब BJP मंत्री का बेटा बनने जा रहा है BCCI का सचिव