इन दिनों इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) काउंटी टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है और यह टूर्नामेंट अपने आखरी पड़ाव पर आ चुका है। काउंटी टूर्नामेंट इंग्लैंड क्रिकेट टीम में प्रवेश का द्वारा माना जाता है और जो भी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाता है उसे राष्ट्रीय टीम में भी मौके दिए जाते हैं।
लेकिन इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) द्वारा आयोजित काउंटी टूर्नामेंट में कुछ विवाद उत्पन्न हो गए हैं और इसी वजह से सभी खेल प्रेमी बेहद ही मायूस हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक खिलाड़ी की गलती की वजह से अब पूरी टीम को ही भयंकर सजा सुनाई है।
England Cricket Board द्वारा मिली इस टीम को सजा
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) द्वारा आयोजित काउंटी टूर्नामेंट में नित नए रोज ही रिकॉर्ड बन रहे हैं और यह टूर्नामेंट अपने आखिरी पड़ाव की तरफ आ चुका है। लेकिन इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा एक टीम को 12 डिमेरिट पॉइंट मिल चुके हैं। दरअसल बात यह है कि, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम एसेक्स की मैनेजमेंट के द्वारा की गई गलती की वजह से पूरी टीम को ही सजा सुनाई है।
A BIZARRE INCIDENT IN THE COUNTY CHAMPIONSHIP…!!!
Essex have been docked 12 points after one of their players used an oversized bat which was wider than permitted. (BBC). pic.twitter.com/tRQXeUdaRg
— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) September 12, 2024
इस वजह से मिली सजा
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) ने एसेक्स के खिलाड़ी फिरोज खुशी की वजह से पूरी टीम को ही सजा सुनाई है और इसी वजह से सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, बल्लेबाज फिरोज खुशी ने एक मैच में बल्लेबाजी के दौरान ओवर साइज़्ड बल्ले का इस्तेमाल किया और इसी वजह से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इनके ऊपर कड़ी कार्यवाई की है। अब यह खबर आ रही है कि, आगामी समय में भी इसी प्रकार की गलती करने पर सीधे ही आधे अंक काट लिए जाएंगे।
एसेक्स ने किया फैसले का स्वागत
जब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) के द्वारा लगाए गए आरोपों को सही पाया गया उस दौरान एसेक्स क्रिकेट क्लब ने कहा कि, ‘हम अपने काम से पछतावा कर रहे हैं और इसके लिए क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जो भी सजा दी जाएगी हमें मंजूर है। हम कोशिश करेंगे कि, भविष्य में ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा। हम क्रिकेट के सभी प्रकार के नियमों कों मानने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश सीरीज के लिए भारत की टेस्ट और टी20 दोनों टीमों का ऐलान, रोहित-हार्दिक कप्तान, देखें दोनों टीमों के स्क्वाड