ENGLAND: एक समय में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (ENGLAND TEAM) ने विश्व क्रिकेट पर राज किया है। इंग्लिश टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबको हैरत मे डाला है। हालांकि अब उनका वो प्रदर्शन देखने को नहीं मिल रहा है।
लेकिन एक समय ऐसा था जब इंग्लिश टीम के एक बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 405 रनों की शानदार पारी खेली थी। आज हम आपको इस पारी के ही बारे में बताने वाले हैं जिसमें बल्लेबाज ने 405 रन जड़ कर इतिहास रच दिया।
ENGLAND के बल्लेबाज ने खेली 405 रनों की धांसू पारी
दरअसल हम इंग्लिश टीम (ENGLAND TEAM) के पूर्व धांसू बल्लेबाज ग्रीम एशले (Graeme Hick) के बारे में कर रहे हैं। उन्होंने साल 1988 में क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में खेलते हुए ऐतिहासिक पारी खेली। उन्होंने वॉर्सेस्टरशायर के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 405 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 35 चौके और 11 छक्के जड़े थे। उन्होंने इस घरेलू मैच में समरसेट के गेंदबाजों को खूब परेशान किया था।
वॉर्सेस्टरशायर ने मारी बाजी
साल 1988 में खेले गए इस मैच में वॉर्सेस्टरशायर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसमें उन्होंने 7 विकेट के नुकसान पर628 रनों पारी खेली। जिसके इसके जवाब में उतरी समरसेट की टीम को क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाई और महज 222 रनों के छोटे से स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई। इसके बाद फ्लॉऑन करते हुए समरसेट एक बार फिर से मैदान पर थी जिसमें इस बार भी टीम का वही हाल रहा और वह केवल 192 के स्कोर पर ही सिमट कर रह गई और वॉर्सेस्टरशायर ने मैच को 214 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।
Graeme Hick का क्रिकेट करियर
इंग्लिश बल्लेबाज Graeme Hick के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में 65 टेस्ट मैच और 120 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमशः 3383 और 3846 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 11 इंटरनेशनल शतक और 45 अर्धशतक जड़े हैं।