PSL
PSL

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा आयोजित किया जाता है और इस टूर्नामेंट के माध्यम से ही खिलाड़ी पाकिस्तान की नेशनल टीम में अपनी जगह बनाने में सफल हो पाते हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का स्तर दिन-प्रतिदिन कम होता ज रहा है और इसी वजह से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए नहीं जाते हैं।

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) किस बुरे दौर से गुजर रही है इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि, अब एक देश ने इस टूर्नामेंट में अपने खिलाड़ियों को न भेजने का फैसला किया है। इस खबर को सुनने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

इस क्रिकेट बोर्ड ने किया अपने खिलाड़ियों को PSL में खेलने से मना

IPL-PSL
IPL-PSL

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की शुरुआत आमतौर पर फरवरी महीने से हो जाती है और मार्च के मध्य में यह टूर्नामेंट समाप्त हो जाता है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से इस मर्तबा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को मध्य मार्च के बाद आयोजित किया जाएगा। इसी दौरान इंग्लैंड में समर सीजन की शुरुआत हो जाती है और वहाँ पर कई डोमेस्टिक टूर्नामेंट खेले जाते हैं। इसी वजह से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि, उनके सभी खिलाड़ी लोकल टूर्नामेंट में हिस्सा लें। लोकल टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खिलाड़ियों का जाना क्रिकेट बोर्ड के द्वारा प्रतिबंध कर दिया गया है।

इस वजह से किया माना

दरअसल बात यह है कि, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में इंग्लिश खिलाड़ी बहुतायत में हिस्सा लेते हैं और इसी वजह से इंग्लैंड के लोकल लीग द हंड्रेड और वैटलिटी टी20 ब्लास्ट में इंग्लिश खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। जिसकी वजह से जमीनी स्तर पर खेल की लोकप्रियता में कमी आ रही है और यह इंग्लैंड क्रिकेट के लिए बेहद ही खतरनाक है और इसी वजह से इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला किया है।

अन्य लीगों के ऊपर भी लगाया है प्रतिबंध

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि, हमारे डोमेस्टिक क्रिकेट सर्किल के दौरान आयोजित होने वाली अन्य सभी फ्रेंचाइजी लीगों में खिलाड़ियों को भाग लेने की अनुमति नहीं है। सभी अनुबंधित खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेना जरूरी है। लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा आईपीएल को इस प्रतिबंध से दूर रखा गया है।

इसे भी पढ़ें – ऑक्शन में RCB के हाथ लगा पारस पत्थर जैसा खिलाड़ी, इस टीम को 3 बार जिता चुका ट्रॉफी, अब IPL 2025 में पूरा करेगा कोहली का सपना

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...