पिछले कुछ समय से इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) का प्रदर्शन आशा के अनुरूप नहीं रहा है, इंग्लैंड की टीम को क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में पहले राउंड से ही बाहर होना पड़ा। इसके बाद हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्डकप में भी टीम सेमी फाइनल से ही बाहर हो गई। वहीं लगातार टेस्ट क्रिकेट में भी टीम को असफलता ही मिली है। घरेलू सरजमीं के अलावा टीम अन्य किसी भी जगह में टेस्ट सीरीज जीतने में अधिकतर मौकों पर असफल हो रही है। यह सब देखकर टीम के सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि, इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
England के बल्लेबाज डेविड मलान ने किया संन्यास का ऐलान
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के लिए पिछले कुछ सालों में कंसिस्टेंट परफ़ॉर्मर के रूप में उभरे बल्लेबाज डेविड मलान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। मलान ने इंग्लिश टीम के लिए आखिरी मर्तबा साल 2023 में खेला था और इसके बाद से ही खराब फॉर्म और फिटनेस की वजह से इन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। मलान ने टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार साल 2022 में हिस्सा लिया था और वहीं ओडीआई वर्ल्डकप के बाद से ये इस प्रारूप से भी बाहर हैं।
FORMER NO.1 RANKED T20I BATTER – DAWID MALAN RETIRES FROM INTERNATIONAL CRICKET. pic.twitter.com/fC8rRzX5xv
— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) August 28, 2024
कुछ इस प्रकार का है क्रिकेट करियर
अगर बात करें इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बल्लेबाज डेविड मलान के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने इंग्लिश टीम के लिए तीनों ही प्रारूपों में हिस्सा लिया है। मलान ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 22 टेस्ट मैचों की 39 पारियों में 27.53 की औसत से 1074 रन बनाए हैं। वहीं ओडीआई में इन्होंने 30 मैचों 55.76 की औसत और 6 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 1450 रन बनाए हैं। जबकि टी20 में इन्होंने 62 मैचों में 36.38 की औसत और 132.49 के स्ट्राइक रेट से 1892 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने टी20 में 1 शतकीय और 16 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
आईपीएल में भी नहीं मिल पा रही है जगह
इंग्लिश बल्लेबाज डेविड मलान को अब आईपीएल में भी कोई खरीददार नहीं मिल रहा है, इन्होंने आखिरी मर्तबा साल 2021 में पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में हिस्सा लिया था। उस सीजन पंजाब की टीम ने इन्हें 1.5 करोड़ की कीमत में अपने साथ जोड़ा था और ये सिर्फ एक मैच में ही हिस्सा बने थे। उस मैच में इन्होंने 22 रनों की पारी खेली थी।
इसे भी पढ़ें – आखिरकार हमेशा के लिए गुमनाम हो गया दिल्ली कैपिटल्स का अगला कप्तान, टीम इंडिया ही नहीं, घरेलू क्रिकेट से भी हुआ गायब