Ashes Test Series 2025-26: इस बार एशेज टेस्ट सीरीज (Ashes Test Series) ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही है और यह पहली टेस्ट सीरीज है, जो पूरी तरह से एक तरफ़ा है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस सीरीज के शुरुआती तीनों मैच हार चुकी है और एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अपना दबदबा बनाए हुए हैं।
लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को हिला कर रख दिया है। खबर है कि इंग्लैंड (England Team) के कई स्टार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की सड़कों पर जमकर दारू पीते घूम रहे हैं, जिसके बाद अब इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड उन पर करवाई करने वाली है।
शराब में डूबी हुई है इंग्लिश टीम

बीबीसी स्पोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड टीम (England Team) के कई खिलाड़ी शुरुआती दो टेस्ट मैच हारने के बाद करीब 6 दिनों तक शराब पीने में मस्त रहे। जानकारी के अनुसार इंग्लैंड टीम दूसरा टेस्ट हारने के बाद पहले से तय कार्यक्रम के तहत नूसा नाम के कस्बे में छुट्टियां मनाने गई और इसी दौरान क्रिकेट टीम ने क्रिकेट को पूरी तरह से किनारे कर दिया गया। बताया जा रहा है कि खिलाड़ी शराब और मौजमस्ती में डूब गए। रिपोर्ट्स की मानें तो जो भी खिलाड़ी परिवार के साथ गए थे वो इनसे कटे रहे।
रनिंग के लिए पहुंचे सिर्फ 3 खिलाड़ी
रिपोर्ट की मानें तो नूसा में छुट्टियों के दौरान जब इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के स्ट्रेंथ व कंडीशनिंग कोच पीट सिम ने टीम को सुबह रनिंग के लिए बुलाया तो केवल तीन खिलाड़ी ही आए। ये 3 खिलाड़ी जैमी स्मिथ, शोएब बशीर और जॉश टंग थे। इसके बाद इंग्लिश खिलाड़ियों के अजीबोगरीब बयान दिए, जिसका कोई सर पैर नहीं था।
यह भी पढ़ें: गंभीर ने बर्बाद कर दिया सब्जी बेचने वाले के बेटे का करियर, जब से बने टीम इंडिया के कोच, कभी नहीं दिया मौका
रॉब की ने कही ये बात
इंग्लैंड (England Team) के पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की ने कहा “अगर ऐसी बातें सामने आती हैं, जिनमें लोग कह रहे हैं कि हमारे खिलाड़ी बाहर गए और उन्होंने अत्यधिक शराब पी, तो निश्चित रूप से हम इसकी जांच करेंगे। किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए अत्यधिक मात्रा में शराब पीना ऐसी बात नहीं है जिसकी मैं किसी भी स्तर पर उम्मीद करता हूँ और वहाँ जो हुआ उसकी जाँच न करना एक बड़ी गलती होगी। अब तक मैंने जो कुछ भी सुना है, उससे तो यही लगता है कि वे वास्तव में काफी अच्छे व्यवहार वाले थे। बहुत ही अच्छे व्यवहार वाले।”
रॉब की ने आगे कहा: “हमारे पास यह पता लगाने के पर्याप्त तरीके हैं कि वास्तव में क्या हुआ था और अब तक मैंने जो कुछ भी सुना है, उससे यही पता चलता है कि वे बैठे, दोपहर का भोजन किया, रात का खाना खाया, देर रात बाहर नहीं गए, वगैरह-वगैरह, और कभी-कभार थोड़ी-बहुत शराब भी पी। मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है। अगर बात इससे आगे बढ़ती है, तो यह मेरे लिए एक समस्या बन जाएगी।”