Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,4,4,4…. England के ओपनर Tom Banton ने रचा इतिहास, अपने पूर्वजों को पीछे छोड़ते हुए खेली 371 रन की गजब पारी

6,6,6,6,6,4,4,4.... England के ओपनर Tom Banton ने रचा इतिहास, अपने पूर्वजों को पीछे छोड़ते हुए खेली 371 रन की गजब पारी

Tom Banton: क्रिकेट के इतिहास में अब तक कई नायाब पारियां देखने को मिली हैं। वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा की 400 रनों की पारी अभी भी सबको याद है। वहीं कुछ समय पहले दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर ने भी एक तूफानी पारी खेलते हुए तिहरा शतक जड़ा था लेकिन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ने से पहले ही पारी घोषित कर दी थी। इंटरनेशनल के अलावा घरेलू क्रिकेट में भी कई शानदार पारियां देखने को मिल चुकी हैं।

ऐसी ही एक पारी इस साल अप्रैल में इंग्लैंड के युवा ओपनर टॉम बैंटन (Tom Banton) ने खेली थी। बैंटन की यह पारी इंग्लैंड के प्रमुख रेड बॉल टूर्नामेंट काउंटी चैंपियनशिप में आई थी। बैंटन ने समरसेट की तरफ से मैच में हिस्सा लिया था और वोस्टरशायर के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगा थी। बैंटन ने अपनी पारी में काफी तूफानी अंदाज से बल्लेबाजी की थी।

Tom Banton ने वोस्टरशायर के खिलाफ जड़ा था तिहरा शतक

6,6,6,6,6,4,4,4.... England के ओपनर Tom Banton ने रचा इतिहास, अपने पूर्वजों को पीछे छोड़ते हुए खेली 371 रन की गजब पारी

4 से 7 अप्रैल के बीच काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन में समरसेट और वोस्टरशायर के बीच मुकाबला खेला गया था। यह मैच बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के कारण ड्रॉ हो गया था लेकिन इंग्लैंड के ओपनर टॉम बैंटन (Tom Banton) के लिए यादगार साबित हुआ था। समरसेट के लिए मध्यक्रम में खेलते हुए बैंटन तिहरा शतक जड़ने में कामयाब रहे थे और अपने फर्स्ट क्लास करियर का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया था।

मैच में टॉस हारने के बाद, वोस्टरशायर ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन पूरी टीम सिर्फ 154 रन ही बना पाई। जवाब में समरसेट ने अपनी पहली पारी में 670/7 का स्कोर बनाकर पारी घोषित की। समरसेट को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने का श्रेय टॉम बैंटन (Tom Banton) को जाता है, जिन्होंने 403 गेंदों में 371 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में बैंटन ने 56 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 92.05 का रहा।

उतार-चढ़ाव भरा रहा है Tom Banton का करियर

26 वर्षीय बल्लेबाज टॉम बैंटन (Tom Banton) को इंग्लैंड के बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है और एक समय बैंटन को व्हाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लिश टीम का फ्यूचर बताया जा रहा था। इसी उम्मीद में बैंटन को 2019 में इंग्लैंड के लिए टी20 और 2020 में वनडे डेब्यू का मौका मिल गया था। हालांकि, जितनी जल्दी बैंटन सुर्ख़ियों में आए, उतनी ही जल्दी उनका डाउनफॉल भी देखने को मिला।

टॉम बैंटन (Tom Banton) को ना तो वनडे में सफलता मिली और ना ही टी20 इंटरनेशनल में। दोनों ही फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन काफी साधारण रहा और इसी वजह से जल्दी ही ड्रॉप हो गए। हालांकि, इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड ने उन्हें भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान स्क्वाड का हिस्सा बनाया था और खेलने का मौका भी दिया था। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में भी मौका दिया था। ऐसे में बैंटन अभी भी इंग्लिश टीम के सेट-अप का हिस्सा बने हुए हैं।

Tom Banton का ऐसा रहा है अब तक का करियर

दाएं हाथ के बल्लेबाज टॉम बैंटन ने वनडे में इंग्लैंड के लिए 7 मैच खेले हैं और 28.66 की औसत से 172 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 ही अर्धशतक आया है। वहीं टी20 इंटरनेशनल में बैंटन ने 17 मैचों की 16 पारियों में 24 की औसत से 360 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं।

बैंटन का अभी टेस्ट डेब्यू नहीं हुआ है लेकिन उनके पास फर्स्ट क्लास का अनुभव है। इस युवा खिलाड़ी ने 52 मैचों की 84 पारियों में 34.47 की औसत से 2758 रन बनाए हैं। इस दौरान 4 शतक और 14 अर्धशतक बनाए हैं। इस बल्लेबाज को आईपीएल में भी खेलने का मौका मिल चुका है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2020 के सीजन में बैंटन को 2 मैचों में मौका दिया था लेकिन उनके बल्ले से सिर्फ 18 रन ही आए थे।

FAQs

टॉम बैंटन ने कितने इंटरनेशनल मैच खेले हैं?
टॉम बैंटन ने इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 24 मैच खेले हैं।
टॉम बैंटन ने IPL में किस टीम के लिए अभी तक खेला है?
टॉम बैंटन ने IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4….. Ranji खेलने पहुंचे Cheteshwar Pujara के बल्ले ने उगली आग, 352 रन की पारी खेल स्थापित किया नया कृतिमान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!