Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड टीम को लगा एक और बड़ा झटका, सिडनी टेस्ट से पहले 232 विकेट लेने वाला गेंदबाज हुआ चोटिल

England टीम को लगा एक और बड़ा झटका, सिडनी टेस्ट से पहले 232 विकेट लेने वाला गेंदबाज हुआ चोटिल

AUS vs ENG, Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का रोमांच आखिरी मुकाबले तक पहुंच गया है। सीरीज के पहले तीन मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने एशेज पर कब्जा जमा लिया था लेकिन फिर चौथे मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल की और कंगारुओं के विजयी रथ पर विराम लगा दिया।

अब सीरीज का पांचवां व अंतिम मैच नए साल पर 4 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है लेकिन इससे पहले इंग्लैंड (England) के लिए बुरी खबर आई है, क्योंकि उनका एक स्टार तेज गेंदबाज इंजरी के कारण बाहर हो गया है।

इंजरी के कारण इंग्लैंड (England) का एक और तेज गेंदबाज हुआ बाहर

England टीम को लगा एक और बड़ा झटका, सिडनी टेस्ट से पहले 232 विकेट लेने वाला गेंदबाज हुआ चोटिल

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड (England) के लिए तेज गेंदबाजों की इंजरी परेशानी का सबब लगातार बनी रही है। जहां पहले टेस्ट में खेलने वाले मार्क वुड (घुटने में इंजरी) शुरुआत में ही सीरीज से बाहर हो गए थे। वहीं ,तीसरे टेस्ट के बाद जोफ्रा आर्चर (साइड स्ट्रेन) भी शेष दोनों मैचों से बाहर हो गए। अब इस लिस्ट में तेज गेंदबाज गस एटकिंसन का नाम भी शामिल हो गया है, जिनके नाम पेशेवर क्रिकेट में 232 विकेट दर्ज हैं। एटकिंसन को मेलबर्न टेस्ट के दौरान बाएं पैर में हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी, जिसकी वजह से वो अब एशेज के अंतिम टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के पांचवें ओवर की आखिरी गेंद फेंकते समय दूसरे दिन गस एटकिंसन को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ। वह तुरंत मैदान से बाहर चले गए और शनिवार को बाद में उनका स्कैन कराया गया। उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला और वह मैदान पर वापस नहीं लौटे। हालांकि, इंग्लैंड (England) को उनकी ज्यादा कमी महसूस नहीं हुई, क्योंकि उसने ऑस्ट्रेलिया को 132 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद इंग्लैंड ने 175 रनों का लक्ष्य चार विकेट से हासिल कर लिया और 2011 के बाद पहली बार विदेशी मैदान पर एशेज टेस्ट जीता।

गस एटकिंसन के रिप्लेसमेंट को लेकर इंग्लैंड (England) का बड़ा फैसला

एशेज में अब सिर्फ एक ही टेस्ट रह गया है, इसी वजह से इंग्लैंड (England) ने गस एटकिंसन के बाहर हो जाने के बावजूद किसी भी खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के रूप में स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया है। इंग्लिश टीम के स्क्वाड में कवर के रूप में तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स मौजूद हैं, जिन्हें अभी तक सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।

वहीं, मैथ्यू फिशर के रूप में इंग्लैंड (England) के पास एक अन्य विकल्प भी मौजूद है। इसके अलावा अगर इंग्लैंड एटकिंसन की जगह तेज गेंदबाज के बजाय स्पिनर के साथ सिडनी में उतरने का फैसला करता है तो फिर शोएब बशीर भी मौजूद हैं।

मौजूदा सीरीज में ऐसा रहा गस एटकिंसन का प्रदर्शन

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत से ही गस एटकिंसन को इंग्लैंड (England) ने पेस अटैक का हिस्सा बनाया था लेकिन शुरूआती दो मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। एटकिंसन को पर्थ में खेले गए पहले मैच में विकेट ही नहीं मिला था, जबकि ब्रिस्बेन में खेले गए मुकाबले में उन्होंने 151 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

साधारण प्रदर्शन के कारण उन्हें एडिलेड टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया था लेकिन जोफ्रा आर्चर के बाहर हो जाने के कारण एटकिंसन की एक बार फिर से प्लेइंग 11 में वापसी हुई। उन्होंने मेलबर्न टेस्ट में 3 विकेट झटके। इस तरह एटकिंसन ने एशेज में खेले तीन मुकाबलों में 47.33 की औसत से 6 विकेट झटके। ऐसे में कहा जा सकता है कि एटकिंसन का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।

FAQs

एशेज के पांचवें टेस्ट से गस एटकिंसन किस इंजरी की वजह से बाहर हो गए?
बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग इंजरी
एशेज में गस एटकिंसन ने कितने विकेट लिए?
6

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के ब्रेसवेल ने कर दिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का आधिकारिक ऐलान, ब्लैक केप्स के लिए खेलने को बताया गर्व की बात

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!