IPL 2025

IPL 2025 शुरू होने से पहले ही पिछले सीजन रनरअप रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीमेंको एक बड़ा झटका लगा गया है. दरअसल हैदराबाद की टीम को इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने ऐसा धोखा दिया जिसके बारे में हैदराबाद की टीम ने सोचा भी नहीं होगा. काव्या मारन ने इस खिलाड़ी पर हम कर पैसों की बरसात की थी. बावजूद इसके इस खिलाड़ी ने उन्हें तगड़ा झटका दे दिया है. आईपीएल शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड का ये खिलाड़ी मैदान छोड़ कर भाग गया. आइए जानते हैं किसने दिया काव्या मारन को IPL शुरू होने से पहले ही धोखा.

ब्रायडन कार्स हुए बाहर

IPL 2025

IPL की शुरुआत अब कुछ ही दिनों ल्में होने वाली है इसी बीच हैदराबाद की टीम को एक तगड़ा झटका लग गया है. हैदराबाद को ये झटका ब्रायडन कार्स के र्रोप में मिला है. दरअसल ब्रायडन कार्स IPL 2025 से बाहर हो गए हैं. ब्रायडन कार्स पैर की ऊँगली में चोट के कारन आईपीएल से बहार हो गए हैं.

हैदराबाद की टीम ने इस धांसू गेंदबाज़ को 1 करोड़ रूपए में ख़रीदा था. ब्रायडन कार्स को चैंपियंस ट्रॉफी के मुक़ाबले के दौरान चोट लगी थी. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो लाहौर में मुक़ाबला खेलते हुए चोटिल हो गए थे. उनके पैर की ऊँगली में चोट आई थी. जिसके बाद वो चैंपियंस ट्रॉफी से भी बहार हो गए थे.

75 लाख में हुए शामिल

वहीं अब हैदराबाद की टीम ने ब्रायडन कार्स की जगह साथ अफ़्रोका के ऑल राउंडर वियान मुल्‍डर को टीम में शामिल किया है. हैदराबाद की टीम ने वियान मुल्‍डर को उनके बेस प्राइस 75 लाख में टीम में शामिल किया है. बता दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी में मुक़ाबला खेलते हुए तीन मैचों में 6 विकेट चटकसए हैं.

वहीं अगर इनके आंकड़ों पर नज़र डेल तो इन्होने अब तक 128 टी20 मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान वियान ने 27.15 की एवरेज से बल्लेबाज़ी करते हुए 2172 रन ठोके हैं. वहीं उनके नाम 67 विकेट भी शामिल है. अब देखने वाली बात होगी की ये खिला’दी हैदराबाद के लिए कितना फायदेमंद साबित होता है.

ये भी पढ़ें : सुंदर, चक्रवर्ती, हर्षित, रोहित (कप्तान), गिल (उपकप्तान), कोहली…चैंपियंस ट्रॉफी फ़ाइनल के लिए भारत की प्लेइंग 11 का ऐलान!