Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,4,4,4….. England ने रचा इतिहास, Africa के खिलाफ T20I में बना दिया 304 रन का बड़ा स्कोर

6,6,6,6,6,4,4,4..... England ने रचा इतिहास, Africa के खिलाफ T20I में बना दिया 304 रन का बड़ा स्कोर

England vs South Africa: इंग्लैंड अपने घर पर दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी कर रहा है। जहां दोनों टीमों के बीच पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किया था। वहीं अब 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीता था लेकिन दूसरे मैच में इंग्लैंड ने जोरदार वापसी की और कई रिकॉर्ड बनाते हुए दक्षिण अफ्रीका को 146 रनों से हराकर सीरीज 1-1 की बराबरी पर ला दी है।

टी20 सीरीज का दूसरा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड (England) की टीम के लिए बल्लेबाजों ने जमकर धमाल मचाया और दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की हालत ख़राब कर दी। कगिसो रबाडा जैसा दिग्गज भी इंग्लिश बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आया और बाकी के प्रोटियाज गेंदबाज भी बेअसर दिखे।

England ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया 300 से ज्यादा का स्कोर

6,6,6,6,6,4,4,4..... England ने रचा इतिहास, Africa के खिलाफ T20I में बना दिया 304 रन का बड़ा स्कोर

दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो शुरुआत से ही पूरी तरह गलत साबित होता नजर आया। इंग्लैंड (England) को फिल साल्ट और जोस बटलर की ओपनिंग जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। इन दोनों की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने पावरप्ले में ही 100 रन पूरे कर लिए। इस दौरान बटलर ने 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। पहले विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी हुई और इंग्लैंड को पहला झटका बटलर के रूप में लगा, जो 30 गेंदों में 83 रन बनाकर आउट हुए।

बटलर के आउट होने के बाद, फिल साल्ट ने मोर्चा संभाला और इंग्लैंड (England) की रनों की गति को कम नहीं होने दिया। 13वें ओवर में इंग्लिश टीम ने 200 रन पूरे कर लिए, वहीं बाद में साल्ट ने 39 गेंदों में टी20 इंटरनेशनल का अपना चौथा शतक पूरा किया। जैकब बेथल 14 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन साल्ट का कप्तान हैरी ब्रूक ने बखूबी साथ दिया।

इन दोनों ने पहले इंग्लैंड के स्कोर को 250 और फिर 300 के पार पहुंचा दिया। इस तरह इंग्लैंड ने 20 ओवर में 304/2 का स्कोर (England Highest T20I Total) बनाया। साल्ट ने 60 गेंदों में 141 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके बल्ले से 15 चौके और 8 छक्के आए। वहीं ब्रूक 21 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रबाडा ने सबसे ज्यादा 70 रन खर्च किए।

फुल मेंबर नेशन के खिलाफ पहली बार बना 300 का स्कोर

इंग्लैंड (England) ने अपने विशाल स्कोर की मदद से एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इंग्लिश टीम एक फुल मेंबर नेशन के खिलाफ 300 रन बनाने वाली पहली टीम बन गई, साथ ही सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी बना दिया।

फुल मेंबर नेशन के खिलाफ T20I में सर्वोच्च स्कोर

  • 304/2 – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, मैनचेस्टर 2025
  • 297/6 – भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद 2024
  • 283/1 – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहानसबर्ग 2024
  • 278/3 – अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून 2019
  • 267/3 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, तरौबा 2023

इसके अलावा इंग्लैंड ने टी20 इंटरनेशनल में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने का कारनामा भी कर दिया। इंग्लिश टीम ने लिस्ट में भारत को पछाड़ने का काम किया है।

T20I में सबसे बड़े टोटल

  • 344/4 – ज़िम्बाब्वे बनाम गाम्बिया, नैरोबी 2024
  • 314/3 – नेपाल बनाम मंगोलिया, हांग्जो 2023
  • 304/2- इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, मैनचेस्टर 2025
  • 297/6 – भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद 2024
  • 286/5 – ज़िम्बाब्वे बनाम सेशेल्स, नैरोबी 2024

फिल साल्ट ने बनाया England के लिए T20I में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

इंग्लैंड (England) ने जहां कई टीम रिकॉर्ड तोड़े, वहीं फिल साल्ट ने भी अपनी आतिशी पारी से धमाल मचाया। साल्ट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 39 गेंदों में अपना शतक पूरा करके इंग्लैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

अभी तक यह रिकॉर्ड लियाम लिविंगस्टोन के नाम दर्ज था, जिन्होंने नॉटिंघम में पाकिस्तान के खिलाफ 2021 में 42 गेंदों में धुआंधार शतक जड़ा था लेकिन अब चार साल बाद उनका रिकॉर्ड टूट गया है।

FAQs

इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पारी में कितने चौके-छक्के लगाए?
इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुल 48 बाउंड्री लगाई, जिसमें 30 चौके और 18 छक्के शामिल रहे।
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 कब और कहां खेला जाएगा?
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 14 सितंबर को ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: “सबको नानी दाद दिला देंगे,” ओमान जैसी छोटी टीम को हराकर हवा में उड़ने लगे Salman Ali Agha, भारत को भी नहीं समझ रहे कुछ ख़ास

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!