Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो चुका है। भारत ने सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया है। यह सीरीज फैंस के लिए बेहद रोमांचक रही है। अब इसके समापन के साथ ही एक अन्य सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) सामने आ रही है।
दरअसल इंग्लैंड सीरीज खत्म होने के बाद अब अगले सीरीज के लिए भारत की टीम लगभग फाइनल सी नजर आ रही है। जिसमें हार्दिक पांड्या को कप्तानी पदवी सौंपा जा सकता है तो वहीं श्रेयस अय्यर को भी लंबे इंतजार के टी20 टीम में वापसी का मौका मिल सकता है। इसके साथ ही अभिषेक शर्मा और अक्षर पटेल भी टीम में खेलते दिखाई देंगे।
इंग्लैंड के बाद श्रीलंका के साथ भिड़ेगी Team India
4 अगस्त को भारत और इंग्लैंड (IND vs SL) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंत हुआ है। अब इसके बाद भारतीय टीम (Team India) श्रीलंका के साथ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भिड़ सकती है। दरअसल अगस्त में पहले भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे और 3 टी20 सीरीज खेली जानी थी लेकिन दोनो देशो के बीच बढ़े तनाव के कारण इस सीरीज को अगले साल सितबंर तक के लिए रद्द कर दिया गया है।
इसके बाद अब श्रीलंका टीम ने भारत के आगे वनडे और टी20 सीरीज खेलने का प्रस्ताव रखा है। तो उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त में भारत और बांग्लादेश की जगह भारत और श्रीलंका भिड़ सकती है। जिसके लिए बीसीसीआई टीम सेलेक्शन में जुटी हुई है।
हार्दिक पांड्या हो सकते हैं भारत के कप्तान
अगर भारत और श्रीलंका के बीच में यह सीरीज खेली जाती है तो इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) भारतीय टीम (Team India) की कमान हार्दिक पांड्या को सौंप सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव फिलहाल सर्जरी कराकर आए हैं। तो अभी वह किसी भी सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
दरअसल सूर्या की अभी कुछ दिनों पहले स्पोर्ट्स हार्निया की जर्मनी में सर्जरी हुई है। जिसके बाद वह अभी रेस्ट कर रहे हैं ताकि वह एशिया कप से पहले पूरी तरह से फिट हो सके। तो इस कारण ही बीसीसीआई उन्हें इस सीरीज का हिस्सा नहीं बनाएगी और कई मौको पर टी20 कप्तान रह चुके हार्दिक को यह जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। हार्दिक एक बेहतर कप्तान हैं। उन्होंने 16 टी20 मैच में भारत की मेजबानी की है, जिनमें उन्हें 10 मैच में सफलता मिली है और महज 5 मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: हार्दिक, अभिषेक, अमित, सुमित, हरमनप्रीत (कप्तान)…ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 24 सदस्यीय टीम इंडिया के दल की घोषणा
लंबे इंतजार के बाद हो सकती है अय्यर की वापसी
उम्मीद जताई जा रही है कि श्रेयस अय्यर को लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से टी20 टीम में वापसी मिल सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें अय्यर दिसंबर 2023 के बाद से टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट में अय्यर के प्रदर्शन को देखने के बाद बीसीसीआई उन्हें टीम में वापसी का मौका दे सकती है। अय्यर ने 51 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 30.66 की औसत से 1104 रन बनाए हैं।
IND vs SL टी20 सीरीज के लिए संभावित Team India
हार्दिक पांड्या (कप्तान), श्रेयस अय्यर, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, यश दयाल।
Disclaimer: बीसीसीआई ने अब तक इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को मिला नया कप्तान, सिर्फ 7 शतक लगाने वाले बैटर को सौंपी गई कप्तानी