Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान इंग्लैंड समर्थक की शर्मनाक हरकत, स्टेडियम में पी लिया बियर

England supporter's shameful act during the second Ashes Test, drinks beer in the stadium

Ashes series 2025: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिसबेन, गाबा में खेला जा रहा पिंक बॉल टेस्ट मैच अब समाप्त हो चुका है और इस मैच को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 8 विकटों से अपने नाम किया। लेकिन इस दौरान जो हुआ उसे देख हर कोई हैरान रह गया।

इस टेस्ट मैच में भरपूर रोमांच देखने को मिला और इसी दौरान का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स स्टेडियम में बियर पीता नजर आ रहा है, जिसे देख लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

स्टेडियम में बियर पीता दिखा शख्स

Man seen drinking beer at stadium
Man seen drinking beer at stadium

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (Aus vs Eng Ashes Series) के दूसरे मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें का च्यूबाका बियर पीता नजर आ रहा है। च्यूबाका ने एक बार में एक पिंट बियर गटक डाली, जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

यूरीन पीने की बात कह रहे लोग

सोशल मीडिया पर एक अकॉउंट ने च्यूबाका की वीडियो साझा करते हुए लिखा कि यह अपना ही यूरिन पी रहा है। हालांकि ऐसा नहीं है उस वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी लोग इसी तरह की बातें कर रहे हैं, जोकि बेफिजूल है। हालांकि स्टेडियम में बियर पीना काफी बड़ी बात है। चूंकि अक्सर इंडिया के स्टेडियम में ये सब चीजें अलाउड नहीं होती।

यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ने पलाश संग शादी को लेकर आखिरकार तोड़ी चुप्पी, बोलीं ‘हमारी शादी हुई रद्द, अब मुझे मूव ऑन करने दो….’

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (Ashes Series 2025) के पिंक बॉल टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में कुल 334 रन बनाए। इस दौरान जो रूट ने 138 रनों की पारी खेली। इस पारी के दूसरे टॉप रन स्कोरर रहे ज़क क्रॉली, जिन्होंने 76 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इंग्लैंड के पारी के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में ऑल आउट होकर 511 रन बनाए।

इस दौरान गेंद के बाद मिशेल स्टार्क से बल्ले से कमाल किया। उन्होंने 77 रन बनाए। उनके अलावा जेक वेदराल्ड ने 72 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से ब्राइडन कार्स ने सबसे अधिक चार वहीं कप्तान बेन स्टोक्स ने तीन विकेट लिए।

पहली पारी की तरह इंग्लैंड क्रिकेट टीम दूसरी पारी में भी फ्लॉप रही। सेकंड इनिंग में 177 रनों से पीछे चल रही इंग्लिश टीम सिर्फ 241 रन बना सकी। इसके चलते उसने 64 रनों की लीड बनाई। इस दौरान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल नेसर ने पांच विकेट हासिल किए।

65 रनों के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाकर हासिल कर लिया। इस दौरान कप्तान स्टीव स्मिथ ने 9 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाए। उनके अलावा दूसरे टॉप रन गेटर रहे ट्रैविस हेड, जिनके बल्ले से 22 रनों की पारी देखने को मिली। इंग्लैंड के लिए इस बीच गस एटकिंसन ने दो विकेट हासिल किए। इस मुकाबले के प्लेयर ऑफ़ द मैच गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करने वाले मिशेल स्टार्क रहे।

FAQs

एशेज टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच किसने जीता?

एशेज टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत लिया।

यह भी पढ़ें: AUS vs ENG 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया की जीत से बदला WTC पॉइंट्स टेबल का समीकरण, अब ये 2 टीमें फाइनल खेलने की दावेदार

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!