England Team

England Team: चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद अब इंग्लैंड टीम (England Team) का सफर टूर्नामेंट से खत्म हो चुका है। टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो चुकी है। इसके साथ ही इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर के कप्तानी करियर का सफर भी खत्म हो चुका है। उन्होंने अफगानिस्तान से मिली हार के बाद  कप्तानी से खुद को दूर कर लिया है।

उन्होंने घोषणा की कि वह अब टीम की कप्तानी करते नजर नहीं आएंगे। जिसके बाद से क्रिकेट फैंस के मन में एक ही सवाल तैर रहा है कि अब इंग्लिश टीम का अगला कप्तान कौन होगा। कुछ रिपोर्ट की मानें तो इस फ्लॉप खिलाड़ी को टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है।

क्या हैरी ब्रूक को सौंपी जाएगी कप्तानी?

Harry Brook

अफगानिस्तान से मिली हार के बाद से इंग्लिश टीम (England Team) के कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी पद  को छोड़ने का फैसला  लिया है। जिसके बाद से फैंस को यह सवाल सताए जा रहा है कि अब इंग्लिश टीम का नया कप्तान कौन होगा। यहां से किस खिलाड़ी को अब टीम को आगे लेकर जाने का मौका मिलेगा। इस रेस में सबसे आगे टीम के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक चल रहे हैं।

फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भी उम्मीद जताई जा रही है कि ब्रूक को ही सफेद गेंद में टीम की कमान सौंपी जा सकती है।  हालांकि ब्रूक पहले भी 5 मैच के लिए टीम की कमान संभाल चुके हैं। लेकिन उसमें भी उन्हें 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

हैरी ब्रूक का हालिया प्रदर्शन

इंग्लिश टीम (England Team) के स्टार खिलाड़ी हैरी ब्रूक मौजूदा समय में फ्लॉप ही चल रहे हैं। ब्रूक का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है। पिछले काफी समय से उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं। बता दें ब्रूक के बल्ले से वनडे क्रिकेट में पिछली 6 पारियों से कोई  भी अर्धशतक नहीं आया है।

चैंपियंस ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में उन्होंने बेहद खराब प्रदर्शन किया। बता दें वनडे में उन्होंने अभी हाल ही में 19, 25, 3, 19, 31, 0 रन ही बनाए हैं। हालांकि उसके बाद भी टीम के कोच बैंडन मैक्कुलम ने बात-बात में ब्रूक की ओर इशारा किया था।

ये खिलाड़ी भी हैं कप्तानी पद  के प्रबल दावेदार

हालांकि टीम में हैरी ब्रूके अलावा और भी कई खिलाड़ी हैं जिन्हें कप्तानी पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। जिसमें फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन डकेट, सैम करन, जो रूट  जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। इनमें से लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड के लिए कुछ मैच में कप्तानी की है।

यह भी पढ़ें: दारु ने बर्बाद कर दिया इस भारतीय बल्लेबाज का करियर, सुबह से लेकर शाम तक रहता टल्ली, लीवर भी हो चूका खराब