England: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अब तक आधिकारिक तौर पर ICC ने शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है लेकिन मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार 7 दिसंबर तक ICC औपचारिक तौर पर शेड्यूल का ऐलान कर सकती है. इसी बीच साल 2019 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंग्लैंड जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी में अपना पहला चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतना चाहेगी.
ऐसे में मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड जल्द ही जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर लेगी. जो भारत में होने वाले वनडे सीरीज के साथ- साथ चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में खेलते हुए नजर आ सकते है.
जोस बटलर की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने उतरेगी इंग्लैंड
जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड (England) का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में काफी औसतन रहा था. इंग्लैंड की टीम जोस बटलर की कप्तानी में सेमीफाइनल तक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. जिस कारण से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही थी कि जोस बटलर से बोर्ड कप्तानी छिन सकती है लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भी टीम की कप्तानी जोस बटलर को प्रदान करने जा रही है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए इंग्लैंड के टीम स्क्वॉड को देखे तो उसमें मौजूद कई इंग्लिश खिलाड़ी इस समय वनडे फॉर्मेट की टीम का हिस्सा भी नहीं है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम स्क्वॉड में विल जैक्स, फिल साल्ट, टॉम हार्टले जैसे स्टार खिलाड़ियों को पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की टीम में खेलने का मौका मिल सकता है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड की संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड
जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कारसे, जैक क्रॉली, सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, फिल साल्ट और जॉन टर्नर