England Test Series : आईपीएल के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. ये दौरा टीम इंडिया के लिए बेहद खास है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली करारी शिकस्त के बाद अब टीम इंडिया के पास टेस्ट सीरीज में वापसी करने का मौका है. इस दौरे को लेकर कई बड़ी जानकारी सामने आ रही है. इस दौरे पर टीम इंडिया कुल चार ऑलराउंडर के साथ इंग्लैंड जाने वाली है. हालांकि इस दौरे पर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या शामिल नहीं होंगे. आइए आपको बताते हैं किन चार ऑलराउंडर को मिल सकती है टीम इंडिया में जगह.
ये हैं वो चार ऑल राउंडर
रविन्द्र जडेजा
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ रविन्द्र जडेजा इंग्लैंड का दौरा कर सकते हैं. रविन्द्र जडेजा टीम इंडिया के सफल ऑलराउंडरों में से एक हैं. जडेजा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम इंडिया के साथ थे. वहीं ऐसा माना जा रहा है कि उनको इंग्लैंड सीरीज पर मौका मिल सकता है.
वॉशिंगटन सुंदर
इस सूची में अगला नाम आता है टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर का. वॉशिंगटन सुंदर भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा थे. वहीं अब उन्हें भी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जगह मिलने की बात चल रही है.
नीतीश कुमार रेड्डी
इस सूची में अगला नाम आता है टीम इंडिया के धांसू ऑल राउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का. रेड्डी भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा थे. अब इंग्लैंड दौरे पर भी उनको शामिल करने की चर्चा चल रही है. बता दें, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नीतीश कुमार रेड्डी ने 5 टेस्ट मुकाबले में 298 रन बनाए थे, वहीं उनके खाते में 5 विकेट भी थे.
शार्दुल ठाकुर
सूची में अगला नाम आता है टीम इंडिया के धांसू ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का. शार्दुल टीम इंडिया के महान ऑलराउंडरों में से एक हैं. शार्दुल के नाम टेस्ट क्रिकेट में 11 मुकाबलों में 31 विकेट है. वहीं अगर बल्ले से योगदान की बात करे तो शार्दुल ने 331 रन बनाए हैं. शार्दुल का नाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए आगे आ रहा है.