England Test Series : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम में कई अहम खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. कई खिलाड़ियों की इस दौरे पर वापसी भी संभव मानी जा रही है. वहीं इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को अगर भारत को अपने नाम करना है तो कोच गंभीर को स्क्वॉड बनाते समय कई अहम चीजों का ध्यान रखना होगा.
टीम में एक से बढ़ कर एक धुरंधर को शामिल करना होगा. वहीं इस वक्त कुछ ऐसे खिलाड़ियों में निखर देखो गई है जो टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. उम्मीद ये कि जा रही है कि इस दौरे पर टीम में उनकी वापसी कराई जा सकती है. कोच गंभीर इस टीम को चुनने में कोई लापरवाही नहीं करना चाहते हैं. बड़ी ही कार्यकी से तैयार हो रही 17 सदस्यों की टीम इंडिया.
करुण नायर कर सकते हैं वापसी
इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी मानी जा रही है जो काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है. इस खिलाड़ी ने आखिरी मुकाबला साल 2017 में खेला था. हम बात कर रहे करुण नायर की. करुण टीम इंडिया में एक लंबे समय बाद वापसी कर सकते हैं. दरअसल करुण ने घरेलू क्रिकेट में कई अहम और शानदार पारियां खेली है. घरेलू क्रिकेट में इस साल करुण नायर का जलवा रहा है. ऐसे में उनकी टीम में वापिस संभव मानी जा रही है.
करुण के अगर टेस्ट आंकड़ों को देखें तो करुण ने टीम इंडिया के लिए कुल 6 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 7 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 62.33 की औसत से 374 रन बनाए हैं. करुण के नाम एक 300वां भी शामिल है.
स्विंग मास्टर को मिल सकती है जगह
इस टीम में एक ऐसे विंग मास्टर की वापसी हो सकती है जो कभी भी मैच के रुख को पलटने की क्षमता रखता है. इस टीम में टीम इंडिया के दिग्गज स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो सकती है. भुवनेश्वर लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. भुवनेश्वर ने साल 2018 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. उसके बाद से वो लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं.
अगर भुवनेश्वर के टेस्ट आंकड़ों पर नजर डाले तो भुवनेश्वर ने टीम इंडिया के लिए कुल 21 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 37 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने महज़ 2.94 की इकॉनमी से 63 विकेट अपने नाम किए हैं.
भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), सरफराज खान, ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, भुवनेश्वर कुमार, नितीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है. आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: IPL के दोगुने मजे के लिए हो जाइए तैयार! BCCI ने कर ली इसकी पूरी तैयारी, अब खेलें जाएंगे टोटल इतने मुकाबले