Test Series : टीम इंडिया (Team India) इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर थी। इंग्लैंड दौरे पर टीम ने कुल 5 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली। इंग्लैंड दौरे के साथ टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का आग़ाज़ किया। वहीं अब अगले टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय टीम का चयन शुरू हो गया है। इसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों को मौका मिलने जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के ही हाथों में रहेगी।
वहीं, इस टीम में कई और धाकड़ खिलाड़ी भी शामिल हो सकते हैं। आइए, आपको बताते हैं कि आखिर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया किस टीम से भिड़ने वाली है। इसके साथ ही जानेंगे कि 15 सदस्यीय टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है और किनका पत्ता कट सकता है।
अक्टूबर में खेलेगी टीम इंडिया
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (Test Series) के बाद टीम इंडिया अब सीधा टेस्ट मुकाबले अक्टूबर में खेलती हुई नजर आएगी। इंग्लैंड के बाद टीम इंडिया का अगला पड़ाव भारत ही होने वाला है। दरअसल, वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के साथ टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेलेगी। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।
भारतीय टीम वेस्टइंडीज (Test Series) के साथ जो मुकाबला खेलेगी, उसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी। पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
गिल ही होंगे कप्तान
वहीं, टीम की कमान की बात करें तो टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के ही हाथों में होगी। दरअसल, शुभमन गिल को रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है और यह माना जा रहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के ही हाथों में होगी। अब जितने भी मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खेले जाएंगे, उनमें शुभमन गिल ही टीम के कप्तान रहेंगे।
करुण को मिल सकता एक और मौका
अगर खिलाड़ियों की बात करें, तो इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज और इंग्लैंड दौरे पर तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी केएल राहुल को भी मौका मिल सकता है। बता दें, केएल राहुल ने इंग्लैंड में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 10 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 500 से अधिक रन बनाए थे। वहीं, यह माना जा रहा है कि करुण नायर को भी एक और मौका मिल सकता है।
एक लंबे समय बाद उन्होंने वापसी की थी, अब यह माना जा रहा है कि घरेलू मुकाबलों में उन्हें एक बार फिर टीम इंडिया आजमा सकती है। वहीं, इस टीम में इंग्लैंड में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी साई सुदर्शन को भी मौका दिया जा सकता है। साई का इंग्लैंड दौरा बहुत खास नहीं रहा, लेकिन घरेलू मैदान पर साई अच्छा खेलते हैं। ऐसे में क्योंकि यह मुकाबले भारत में होने वाले हैं, उन्हें मौका दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 तारीख से ODI सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, MI के 2 तो CSK के 1 खिलाड़ी को मौका
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल.
नोट – ये एक संभावित टीम है, इस मुक़ाबले को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें : टीम इंडिया पर अब बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन इसके बावजूद कोच गंभीर इसे एशिया कप में मौका देने को तैयार