England Test Series: आईपीएल के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज (England Test Series) खेलना है। बीसीसीआई और कोच गौतम गंभीर अभी से ही इस सीरीज के लिए रणनीति बनाने में लग गई है। यह सीरीज कई मायनो में महत्वपूर्ण होने वाली है।
एक ओर जहां भारतीय टीम लगातार 2 टेस्ट सीरीज की हार के बाद वापसी करना चाहगी वहीं दूसरी ओर यह कई खिलाड़ियों के लिए आखिरी मौका साबित हो सकता है। अगर वह खिलाड़ी सीरीज में
अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो यह उनके लिए आखिरी टेस्ट सीरीज साबित हो सकता है। अगर यहां पर उनका बल्ला नहीं चला तो बीसीसीआई उन्हें हमेशा के लिए टेस्ट फॉर्मेट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
England Test Series Rohit Sharma के लिए आखिरी मौका

दरअसल यहां पर हम किसी और की नहीं बल्कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बात कर रहे हैं। हिटमैन रोहित शर्मा के लिए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) आखिरी मौका साबित हो सकता है।
रिपोर्ट्स का कहना है कि रोहित को इस सीरीज के लिए टीम में मौका दिया जाएगा। लेकिन अगर रोहित शर्मा इस सीरीज में बल्ले से नाकाम होते हैं तो यह उनके लिए मुश्किल हो सकती है। बता दें रोहित शर्मा पिछली कई पारियों से लगाता फ्लॉप हो रहे हैं। जिस कारण यह कहा जा रहा है।
England Test Series में होंगे कप्तान
अगर कुछ रिपोर्ट्स की माने तो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में टीम की कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ही थमाई जा सकती है।
दरअसल अभी हाल ही में BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में रोहित को A+ ग्रेड जगह दी गई है, जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित ही सीरीज के लिए भारत के कप्तान होंगे। साथ ही रोहित ने अभी तक टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास भी नहीं लिया है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4,4….. रणजी इतिहास का वो अकेला भारतीय खिलाड़ी, जिसने गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए अकेले खेली 443 रन की पारी
10 पारियां- 120 रन
रोहित शर्मा पिछली कितनी ही टेस्ट पारियों में फ्लॉप हो रहे हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में रोहित ने 5 पारियों में महज 31 रन ही बनाए थे जोकि बेहद शर्मनाक रहा। वहीं रोहित शर्मा के बल्ले से शतक आए हुए अरसा हो गया है। उन्होंने 15 पारी पहले कोई शतक जड़ा होगा।
बता दें रोहित की 10 पारी में महज 120 रन ही बनाए है। जिसमें उन्होंने 52, 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10, 3, 9 रनों की पारियां खेली हैं। रोहित की कप्तानी में पिछले 6 मैच से भारत को 5 में हार का सामना करना पड़ा है।
Rohit Sharma का टेस्ट करियर
अगर रोहित शर्मा आंकड़ो की बात की जाए तो रोहित ने अभी तक 67 मैच की 116 पारियों में 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए हैं। इसमें उनका बेस्ट स्कोर 212 रन का है। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं। जिसमें 473 चौके और 88 छक्के शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: IPL के अच्छे प्रदर्शन से एशिया कप में डेब्यू कर जाएंगे ये 2 खिलाड़ी, सीधे कोच गंभीर बड़े स्टेज में देंगे मौका