England Test Series : चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया की नज़र अब टेस्ट मुक़ाबले में अपना दबदबा बनाने की है. टीम की नज़र आने वाले टेस्ट मुक़ाबले में जीत हासिल करने की है. टीम इंडिया को आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड दौरा (England Test Series) करना है.
इस दौरे पर टीम को 5 टेस्ट मुक़ाबले खेलने हैं. इस दौरे को लेकर कई जानकारी निकल कर सामने आ रही है. इस दौरे पर कई अहम खिलाड़ियों को बैठाया जा सकता है. वहीं इस दौरे पर टीम में कई पुराने खिलाड़ी की वापसी हो सकती है. आइये जानते हैं इस दौरे पर कैसी दिख सकती है टीम इंडिया.
करुण नायर की होगी वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ दौरे पर टीम इंडिया में धाकड़ बल्लेबाज़ करुण नायर की वापसी हो सकती है. करुण ने टीम के लिए आखिरी बार साल 2017 में खेला था, वहीं घरेलु क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ये माना जा रहा है की करुण नायर टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में करुण ने आखिरी मुक़ाबला खेला था. वहीं अब माना जा रहा है की इंग्लैंड दौरे पर उनकी वापसी हो सकती हो. करुण नायर इस दौरे पर सरफ़राज़ खान की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं. सरफ़राज़ को इस दौरे पर आराम दिया जा सकता है.
शमी की होगी वापसी
इंग्लैंड दौरे पर टीम के गेंदबाज़ी में भी बदलाव देखने को मिलने वाली है. टीम में लम्बे समय बाद मोहम्मद शमी को शामिल किया जा सकता है. शमी को प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. वहीँ टीम में अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल को भी शामिल किया जा सकता है. वहीं इस दौरे पर तनुष कोटियान को भी टीम में शामिल किया जा सकता है.
भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तनुष कोटियान , रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, मोहम्मद शामी, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित लेख है, इस दौरे को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें : DC vs RR, MATCH PREVIEW: pitch report, weather report, playing eleven, live streaming से जुड़ी सभी जानकारी