Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

म्हात्रे-सूर्यवंशी-प्रियांश नहीं बल्कि ये 3 खिलाड़ी करेंगे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में डेब्यू, कोच गंभीर लेकर जा रहे इंग्लैंड

England Test Series

England Test Series : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. टीम इंडिया के चयनकर्ताओं की नजर इस दौरे पर आईपीएल में धाकड़ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका देने की हो सकती है. ये दौरा टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है.

इस दौरे से टीम इंडिया WTC 2025-27 का आग़ाज़ करेगा. इस दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करना का मौका मिल सकता है. जानकारी के मुताबिक इस दौरे पर आईपीएल में धाकड़ प्रदर्शन करने वाले तीन खिलाड़ियों को मौका मिलने जा रहा है. लेकिन ये खिलाड़ी न तो वैभव सूर्यवंशी है और न ही प्रियांश आर्या. आइए आपको बताते हैं किन तीन खिलाड़ियों को मिलने जा रहा है मौका.

ये हैं वो तीन खिलाड़ी

1. साई सुदर्शन

England Test Series

इस सूची में पहले स्थान पर आते हैं गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन. सुदर्शन ने इस आईपीएल सीजन काफी शानदार पारी खेली है. उन्होंने लगभग हर मुकाबले में रन बनाए हैं. उनके नाम इस सीजन कई अर्धशतक भी है. साई सुदर्शन इस सीजन ऑरेंज कैप हासिल करने से महज़ 2 रन दूर हैं.

अगर सुदर्शन के आंकड़ों को देखें तो सुदर्शन ने इस सीजन अब तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 50.40 की औसत से 504 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 154.12 का रहा है. उनके नाम इस सीजन कुल 5 अर्धशतकीय पारी है.

2. तनुष कोटियां

इस सूची में अगला नाम आता है ऑफ ब्रेक गेंदबाज तनुष कोटियां का. तनुष भले ही आईपीएल में अनसोल्ड रहे हो लेकिन उनका घरेलू सीजन काफी अच्छा रहा है. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से प्रदर्शन करते हुए ऑल राउंडर वाली परफॉमेंस दिखाई है.

तनुष कोटियां के अगर आंकड़ों को देखें तो तनुष ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 37 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 3.30 की इकॉनमी से 112 विकेट हासिल किए हैं. वहीं तनुष ने 54 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 42.06 की औसत से 1809 रन हासिल किए हैं.

ये भी पढ़ें: चिकन-मटन के बिना नहीं चलता CSK के इन 6 खिलाड़ियों का गुजारा, हर दिन चाहिए मांस-मछली

3. अर्शदीप सिंह

इस सूची में अगला नाम आता है अर्शदीप सिंह का. अर्शदीप ने टीम इंडिया के लिए टी20 और एकदिवसीय क्रिकेट में तो डेब्यू कर लिया है लेकिन उन्होंने अब तक टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है. ऐसा माना जा रहा है कि उनका इस दौरे पर डेब्यू हो सकता है.

अर्शदीप ने इस आईपीएल खूब कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 11 मुकाबलों के 10 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 8 की इकॉनमी से 16 विकेट हासिल किए हैं. अर्शदीप का स्ट्राइक रेट 13.6 का है. वहीं उनका औसत इस सीजन 18.18 का है.

ये भी पढ़ें: ”हम भाग्यशाली रहे हैं…” पंजाब किंग्स ने दी लखनऊ को 37 रन से मात, जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने दिया हैरतअंगेज बयान

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!