England Test Series : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. रोहित ने 7 मई के दिन इस बात की घोषणा की के वो अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलने वाले हैं. वहीं इसी बीच अब खबरें विराट को लेकर भी आ रही है. खबरों की माने तो विराट कोहली जल्द ही संन्यास का ऐलान कर देंगे और टेस्ट टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है.
टेस्ट टीम में दो धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री होने वाली है. ये दो खिलाड़ी जल्द हो टीम इंडिया में शामिल होने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन वो दो खिलाड़ी है जो टीम इंडिया में शामिल होने वाले हैं. आइए इस लेख में आपको बताते हैं उन दो खिलाड़ियों के बारे में.
ये हैं वो दो खिलाड़ी
साई सुदर्शन
इस सूची में पहला नाम आता है तमिल नाडु से खेलने वाले ओपनिंग बल्लेबाज साई सुदर्शन का. साई का डोमेस्टिक सीजन भी काफी अच्छा रहा है. उन्होंने डोमेस्टिक सीजन में धाकड़ प्रदर्शन किया है. वहीं आईपीएल में भी साई सुदर्शन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. आईपीएल में साई सुदर्शन गुजरात के टीम से खेल रहे हैं. ऐसे में अब ये माना जा रहा है कि सुदर्शन को जल्द ही टीम में मौका दिया जा सकता है. रोहित की जगह वो टीम में शामिल हो सकते हैं.
अगर सुदर्शन को आईपीएल 2025 के आंकड़ों को देखें तो सुदर्शन ने 11 मुकाबलों में 46.27 की औसत से 509 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 153.31 का रहा है.
ये भी पढ़ें: 50 की औसत से करता बल्लेबाजी, हर मैच निकाल देता 2 विकेट, वर्ल्ड क्रिकेट को मिला स्टोक्स-हार्दिक से खतरनाक ऑलराउंडर
करुण नायर
वहीं रोहित के बाद विराट के भी संन्यास की खबर निकल कर सामने आ रही है. खबरों की माने तो विराट की जगह पर करुण नायर को विराट की जगह टीम में मौका दिया जा सकता है. करुण नायर ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में धाकड़ प्रदर्शन किया है. करुण ने आईपीएल में भी दिल्ली के लिए खेलते हुए कई बड़े और अहम मुकाबले खेले हैं. करुण ने आईपीएल में भी कुछ अहम मुकाबले खेले हैं. ऐसे में ये साफ हो गया है कि विराट के बाद करुण को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.
करुण ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला साल 2017 के लिए खेला था. अगर करुण के फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करे तो करुण ने 114 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान करुण ने 49.16 की औसत से 8211 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 52.39 का रहा है.
ये भी पढ़ें: पंत-गिल, बुमराह नहीं, ये धुरंधर बनेगा टेस्ट में भारत का कप्तान! पहले भी दिखा चुका है लीडरशिप का जलवा