England Test Series : इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज होनी है. इसको लेकर टीम का ऐलान भी कर दिया गया है. इस टीम में बड़े खिलाड़ियों को जगह दी गई है. वहीं इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी हुई है जो कभी भी गेम पलटने की क्षमता रखता है. ये खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही सबको पछाड़े हुए है.
एक लंबे समय बाद इस खिलाड़ी की टीम में ट्राई होने जा रही है. दरअसल ये खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से दूर चल गया था. लेकिन अब ये वापिस अपने फॉर्म में आ गया है और टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाने के लिए तैयार है. आइए इस लेख में आपको बताते हैं कि किस खिलाड़ी का नाम आया है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में. कौन ऑलराउंडर करने जा रहा है वापसी.
इस खिलाड़ी की होगी वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले को लेकर टीम की घोषणा कर दी गई है. दरअसल इंग्लैंड और जिम्बावे के बीच टेस्ट सीरीज है. इसको लेकर टीम का ऐलान कर दिया गया है. जिम्बावे ने 15 सदस्यों की टीम की घोषणा की है. इस टीम में एक से बढ़ कर एक खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
इस टीम में एक ऐसे ऑल राउंडर की वापसी हुई है जो टेस्ट टीम से लंबे समय से बाहर था. दरअसल जिम्बावे की टेस्ट टीम में सिकंदर रज़ा की वापसी हुई है. उन्होंने दो टेस्ट मुकाबले नहीं खेले थे. सिकंदर रज़ा ने आयरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मिस किया था.
2013 में किया था डेब्यू, एक समय हो गए थे टेस्ट से दूर
जिम्बावे के धाकड़ ऑल राउंडर खिलाड़ी सिकंदर रज़ा ने साल 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था. उनके बाद उन्होंने कई टेस्ट मुकाबले खेले थे. लेकिन जनवरी में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ्वेस्ट मैच खेलने के बाद टेस्ट से दूरी बनाई थी. बांग्लादेश और आयरलैंड दौरे पर वो टीम के साथ नहीं थे. दरअसल सो कुछ समय तक लीग क्रिकेट में ध्यान दे रहे थे. उनका लगातार लीग क्रिकेट में ध्यान था. लेकिन अब उनकी वापसी टेस्ट क्रिकेट में हो गई है.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान की रेस में सिर्फ गिल और पंत, कोच गंभीर दोनों में से इस खिलाड़ी के लिए भर रहे हामी
कैसे हैं टेस्ट में सिकंदर के आंकड़े?
वहीं अगर हम सिकंदर रज़ा के टेस्ट आंकड़ों को देखें तो सिकंदर ने जिम्बावे के लिए अबतक कुल 18 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 35 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 36.74 की औसत से 1286 रन बनाए हैं. अगर स्ट्राइक रेट की बात करे तो रज़ा ने 54.98 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. उनके नाम एक शतक और 9 अर्धशतक शामिल है.
गेंदबाजी की बात करे तो उनके नाम 3.91 की इकॉनमी से 38 विकेट है. गेंदबाजी में उनका एवरेज 40.78 का है तो वहीं उनका स्ट्राइक रेट 76.5 का है.