England Test Series: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. वहीँ अब इसके बाद टीम इंडिया की नज़र टेस्ट में अपने दबदबे को कायम रखने की है. टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार को भुला कर अब आगे की तरफ बढ़ना चाहती है. टीम इंडिया England Test Series से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का आग़ाज़ करने वाली है.
टीम इंडिया का ये इंग्लैंड दौरा (England Test Series) टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के लिए बेहद ख़ास होने
वाला है. इंग्लैंड के इस दौरे के बाद टीम इंडिया के दो धांसू खिलाड़ी सन्यास का ऐलान कर सकते हैं. ख़बरों की माने तो ये दो खिलाड़ी आखिरी बार इंग्लैंड में टीम इंडिया की जेर्सी पहनने वाले हैं. आइये आपको बताते हैं की आखिर कौन है वो दो खिलाड़ी.
ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं सन्यास का ऐलान
रविंद्र जडेजा

टीम इंडिया के सबसे सफल ऑल राउंडरों में से एक रविंद्र जडेजा इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ जा सकते हैं. जडेजा बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे, वहीँ अब ये माना जा रहा है की इंग्लैंड दौरे के बाद जडेजा टीम इंडिया से सन्यास का ऐलान कर सकते हैं. हलाकि इसको लेकर अभी कुछ आधिकारिक नहीं है लेकिन बढ़ती उम्र को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि रविंद्र जडेजा सन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
अगर जडेजा के आंकड़ों की बात करे तो टेस्ट क्रिकेट में जडेजा ने साल 2012 में डेब्यू किया था. जडेजा ने 2012 से लेकर अबतक कुल 80 टेस्ट मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान जडेजा ने 150 इनिंग में गेंदबाज़ी करते हुए 2.53 की इकॉनमी से 323 विकेट हासिल किए हैं. जडेजा ने अब तक कुल 3078.5 ओवर टेस्ट क्रिकेट में फेंके हैं.
अगर जडेजा के बल्लेबाज़ी के करियर को देखें तो जडेजा ने 80 मैचों के 118 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 34.74 की औसत से 3370 रन ठोके हैं. जडेजा के नाम 4 शतकीय और 22 अर्धशतकीय पारी है.
ये भी पढ़ें : Asia Cup 2025 के लिए 15 सदस्यीय Team India फिक्स! Vaibhav Suryavanshi का डेब्यू, तो Bhuvneshwar की वापसी
मोहम्मद शमी

अगला नाम आता है टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी का. शमी भी एक लम्बे समय से टीम इंडिया के लिए मुक़ाबले खेल रहे हैं. उन्होंने कई अहम मुक़ाबलों में टीम इंडिया के लिए अहम योगदान भी दिया है. वहीँ अब टीम इंडिया के धांसू गेंदबाज़ का नाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भी सामने आ रहा है. टीम इंडिया के धांसू गेंदबाज़ मोहम्मद शमी भी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के बाद सन्यास का ऐलान कर सकते हैं. 34 साल के शमी भी अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए सन्यास का ऐलान जल्द ही कर सकते हैं.
वहीँ अगर शमी के आंकड़ों की बात करे तो मोहम्मद शमी ने साल 2013 में वेस्ट इंडीज की टीम के खिलाफ डेब्यू किया था. साल 2013 से लेकर अब तक शमी कुल 64 टेस्ट मुक़ाबले खेल चुके हैं. इन 64 टेस्ट मुक़ाबलों की 122 इनिंग में गेंदबाज़ी करते हुए 3.30 की इकॉनमी से 364 विकेट अपने नाम किये हैं. शमी के नाम 6 फाइफर और 12 बार 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.
ये भी पढ़ें : ग्लेन मैक्सवेल के साथ हो गया खेला, IPL 2025 के बीच फ्रेंचाइजी ने दिया झटका, अब पूरे सीजन से हुए बाहर