England Test Series : टीम इंडिया के कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो एक लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन वक्त के साथ ये खिलाड़ी भी टीम से अलविला ले लेते हैं. वहीं अब खबर ये सामने आ रही है कि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड (England Test Series) का दौरा करना है.
इस दौरे पर टीम इंडिया के कई अहम खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं. वहीं इस दौरे को लेकर कई जानकारी
सामने आ रही है. खबरों की माने तो इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया से एक ऐसा खिलाड़ी संन्यास लेने वाला है. इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए कई बड़े और अहम मुकाबले खेले हैं. आइए आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी.
ये खिलाड़ी ले सकते हैं England Test Series के बाद संन्यास

इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज में कई अहम खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं. वहीं इस दौरे पर टीम इंडिया के धांसू ऑल राउंडर खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा के भी शामिल होने की खबर सामने आ रही है. वहीं खबरों की माने तो इस दौरे के बाद रविन्द्र जडेजा अपने संन्यास का ऐलान कर सकते है. बता दें जडेजा छोटे फॉर्मेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं वहीं अब वो हर फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. खबरों की माने तो जडेजा अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए संन्यास का ऐलान जल्द ही कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL के बीच Shikhar Dhawan ने लिया संन्यास से यू-टर्न, अब इस टी20 लीग में दिखाएंगे बल्ले का कमाल
कैसे हैं जडेजा के टेस्ट क्रिकेट में आंकड़े
अगर जडेजा के करियर को देखें तो जडेजा ने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में डेब्यू किया था. उसके बाद से वो लगातार कई अहम मुकाबलों में टीम के साथ रहे थे. जडेजा ने टीम इंडिया के लिए कुल 80 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 118 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 34.74 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3370 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 175 रन है. जडेजा के नाम 4 शतक और 22 अर्धशतक मौजूद है.
वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने काफी शानदार किया है. जडेजा ने 150 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 2.53 की इकॉनमी से 323 विकेट हासिल किए हैं. उनके नाम 3 बार 10 विकेट, 15 फाइफर और 13 बार 4 विकेट हासिल किए हैं.
कैसे हैं एकदिवसीय मुकाबले में जडेजा के आंकड़े
अगर जडेजा के एकदिवसीय मुकाबलों की बात करे तो जडेजा ने टीम इंडिया के लिए कुल 204 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान जडेजा ने बल्ले से 32.62 की औसत से 2806 रन बनाए तो वहीं गेंदबाजी से 231 विकेट हासिल किए हैं.
ये भी पढ़ें: मात्र IPL 2025 प्रदर्शन को देख इस खिलाड़ी की अजीत अगरकर चमका सकते हैं किस्मत, इंग्लैंड टेस्ट दौरे पर भेजकर करेंगे बड़ी गलती