England Test Team
England Test Team

इंग्लैंड टेस्ट टीम (England Test Team) का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में बेहद ही औसत दर्जे का रहा है और इसी वजह से अब टीम को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अगर इतिहास की बात की जाए तो क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड टेस्ट टीम (England Test Team) का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।

क्रिकेट का जन्मदाता इंग्लैंड को ही माना जाता है और 18 वीं शताब्दी के आस-पास इसका विकास हुआ था। इसी वजह से आज भी क्रिकेट की दुनिया के कई बड़े रिकॉर्ड्स इंग्लैंड टेस्ट टीम (England Test Team) के नाम दर्ज हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जो है किसी भी टीम को सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट करने का।

England Test Team ने किया सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट

स्कोर-6/10.. 7 बल्लेबाज शून्य पर आउट, खतरनाक इंग्लैंड के आगे 5 मिनट भी नहीं टिकी ये टीम, रेड बॉल क्रिकेट का शर्मनाक प्रदर्शन 1

इंग्लैंड टेस्ट टीम (England Test Team) इतिहास के पन्नों में अमर हो गई है और इस टीम के नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। चूंकि क्रिकेट का विकास इसी देश में हुआ था और इसी वजह से शुरुआती समय में इन्होंने कई टीमों के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया है। 1810 के साल में इंग्लैंड की टीम ने डोमेस्टिक टूर्नामेंट में खेलते हुए द बीएस की टीम को 6 रनों के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था और इसके बाद इंग्लैंड टेस्ट टीम (England Test Team) की चर्चा हर एक जगह पर होने लगी थी। 6 रनों का स्कोर किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है और 210 सालों से ये रिकॉर्ड आज भी कायम है।

6 बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता

साल 1810 में एक मुकाबला इंग्लैंड टेस्ट टीम (England Test Team) और द बीएस के दरमियान खेला गया और इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए द बीएस की टीम 6 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान द बीएस के 6 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इंग्लैंड टेस्ट टीम (England Test Team) की खतरनाक गेंदबाजी के आगे हेनरी बेंटली, जॉन बैनेट, बिली बेलडन, लॉर्ड ब्यूक्लर्क, सी बेंटली, जे बार्टन बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके अलावा एडवर्ड बड नॉन स्ट्राइकर एंड पर ही खड़े रहे और ये भी अपना खाता नहीं खोल पाए।

इसे भी पढ़ें – ईशान-पृथ्वी-करुण नायर के लिए खुद को साबित करने वाली सीरीज, अय्यर नए कप्तान, 3 वनडे के लिए पड़ोसी मुल्क जाएंगे ये 15 खिलाड़ी!

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...