Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

आखिरी बार इंग्लैंड दौरे पर खेलता दिखेगा ये खतरनाक तेज गेंदबाज, फिर भारत लौटते ही करेगा संन्यास का ऐलान

England

England : चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 विश्वकप में धमाका करने के बाद अब टीम इंडिया की नजर टेस्ट क्रिकेट पर टिकी है. टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 को लेकर अभी से ही लक्ष्य साधने में टिकी है. इंग्लैंड टेस्ट दौरे से पहले ही टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. रोहित के साथ ही विराट ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.

लेकिन इन सभी के बीच एक ऐसा भी खिलाड़ी है जो टेस्ट क्रिकेट को इंग्लैंड दौरे के बाद अलविदा कहने वाला है. ये खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के बाद कभी भी टेस्ट की जर्सी में आपको नजर नहीं आने वाला. आइए जानते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी.

ये तेज गेंदबाज करेगा संन्यास का ऐलान

England

इंग्लैंड दौरे से टीम इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आग़ाज़ करेगी. इस दौरे पर टीम में कई अहम और धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा. वहीं इस दौरे पर टीम में एक ऐसे धाकड़ खिलाड़ी को शामिल किया जा रहा है जो भारत आते ही संन्यास का ऐलान कर देगा.

इस दौरे पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शामिल किया जाएगा. मोहम्मद शमी इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं. लेकिन शमी के शामिल होने के बाद से ये बात साफ हो गई है कि शमी वापिस आते ही टीम इंडिया से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : रोहित-कोहली के बाद ये 3 खिलाड़ी भी लेने जा रहे हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, इस शख्स की वजह से नहीं खेलना चाहते क्रिकेट

क्यों शमी लेंगे संन्यास

साल 2013 में टेस्ट में डेब्यू करने वाले वाले मोहम्मद शमी एक लंबे समय से इंडिया के टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. शमी ने साल 2023 में आखिरी बार टेस्ट मुकाबला खेला था. 34 साल के शमी अपनी बढ़ती उम्र और फॉर्म में गिरावट को देखते हुए संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. शमी ने टीम के लिए 50 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं.

कैसे हैं शमी के आंकड़े

अगर मोहम्मद शमी के टेस्ट आंकड़ों को देखें तो शमी ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अबतक कुल 64 मुकाबले खेले हैं. 64 मुकाबलों की 122 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए शमी ने 3.30 की इकॉनमी से 229 विकेट अपने नाम किए हैं. शमी ने 27.71 की औसत से गेंदबाजी की है. वहीं उन्होंने 50.2 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की है. शमी के नाम 6 फाइफर और 12 चार विकेट हॉल है.

ये भी पढ़ें: रोहित-कोहली के साथ क्रिकेट जगत को लगा तगड़ा झटका, इन 9 खिलाड़ियों ने भी लिया संन्यास

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!