England vs South Africa, 1st ODI Match Preview Live: वर्ल्ड क्रिकेट की दो सबसे दमदार टीमें इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका बहुत जल्द एक-दूसरे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने जा रही हैं। आज के अपने इस आर्टिकल में हम इसके पहले मैच के बारे में पूरी डिटेल्स पर बात करेंगे।
इस आर्टिकल में आपको इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच प्रीव्यू, इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका पिच रिपोर्ट, इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका वेदर रिपोर्ट, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के हेड टू हेड आंकड़े, इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका स्कोर प्रिडिक्शन के साथ ही साथ दोनों टीमों का स्क्वाड और प्लेइंग 11 के बारे में भी जानने को मिलेगा।
England vs South Africa मैच प्रिव्यू
बता दें कि इस समय साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket team) इंग्लैंड दौरे पर है और वो इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। वनडे सीरीज की शुरुआत 2 सितंबर से होने जा रही है और टी20 सीरीज का आगाज 10 सितंबर से होगा।
England vs South Africa मैच डिटेल्स
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (Eng vs SA Odi Series) के बीच पहला वनडे मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 5:30 बजे से होगा। तो वहीं इंग्लैंड के समय अनुसार दोपहर 1:00 से शुरू होगा। यह मैच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। यह मैच फेनकोड एप और सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।
England vs South Africa पिच रिपोर्ट
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच यह मैच हेडिंग्ले लीड्स में खेला जाएगा। हेडिंग्ले स्टेडियम की पिच पर शुरुआती समय में तेज गेंदबाजों को अच्छा खासा उछाल और स्विंग मिलता है। लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है बल्लेबाजों के लिए यह पिच काफी ज्यादा आसान हो जाती है। यानी जो टीम शुरुआती समय में संभाल कर खेलेगी वह आगे चलकर तेजी से और ज्यादा रन बनाने में सक्षम रहेगी।
इस मैदान पर अब तक कुल 48 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें बैटिंग फर्स्ट टीम ने 19 तो वहीं बैटिंग सेकंड टीम ने 26 में जीत दर्ज की है। इस मैदान का एवरेज बैटिंग फर्स्ट स्कोर 228 और बैटिंग सेकंड स्कोर 210 रन रहा है। इस मैदान का हाईएस्ट टोटल 351/9 और लोवेस्ट 93/10 रन है।
- पिच: दोनों के लिए मददगार
- कुल मैच: 48
- बैटिंग फर्स्ट:19 जीत
- बैटिंग सेकेण्ड: 26 जीत
- हाईएस्ट टोटल: 351/9
- लोवेस्ट टोटल : 93/10 रन
England vs South Africa वेदर रिपोर्ट
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का यह मैच हेडिंग्ले लीड्स में 2 तारीख को खेला जाएगा और 2 तारीख को लीड्स में बारिश के काफी ज्यादा आसार हैं। ऐसे में दोनों टीमों के इस मैच में काफी विघ्न पड़ सकता है। दिन का मैक्सिमम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस होने वाला है।
- मौसम: बारिश के आसार हैं
- मैक्सिमम तापमान: 18 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 13 डिग्री सेल्सियस
England vs South Africa हेड टू हेड आंकड़े
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 71 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान इंग्लैंड ने 30 तो वहीं साउथ अफ्रीका ने 35 में जीत दर्ज की है। इस बीच पांच मैच बेनतीजा और एक मैच टाई भी रहा है।
दोनों टीमों के बीच लास्ट वनडे मैच चैंपियंस ट्रॉफी में खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की थी। सिर्फ इसी में नहीं बल्कि अंतिम पांच बार जब भी दोनों टीमों की टक्कर हुई है साउथ अफ्रीका ने चार बार बाजी मारी है।
- कुल मैच: 71
- इंग्लैंड: 30
- साउथ अफ्रीका: 35
- बेनतीजा: 5
- टाई: 1
South Africa next target is England 🏴. If they can keep this form they can beat England as well after winning the series vs Australia.#AUSvsSA #ENGvsSA pic.twitter.com/5KoWNATrl7
— Muhammad Irfan 🇦🇺 (@IrfiLuck) August 26, 2025
England vs South Africa स्कोर प्रिडिक्शन
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड दोनों ही टीमें मॉडर्न डे क्रिकेट के हिसाब से काफी तेज खेल रही हैं। दोनों टीमें तेज खेलने पर यकीन दिखाती हैं। इस वजह से इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका का पहला वनडे मैच हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है।
फर्स्ट पॉवरप्ले स्कोर
- इंग्लैंड: 50-60
- साउथ अफ्रीका: 55-65
40 ओवर का स्कोर
- इंग्लैंड: 210-215
- साउथ अफ्रीका: 220-225
फाइनल स्कोर
- इंग्लैंड: 280-90
- साउथ अफ्रीका: 285-295
England vs South Africa वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
इंग्लैंड का स्क्वाड: हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोस बटलर (विकेटकीपर), ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद और जो रूट।
साउथ अफ्रीका का स्क्वाड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, टोनी डी ज़ोरज़ी, केशव महाराज, क्वेना मफाका, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स।
England vs South Africa वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (संभावित)
इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जेमी स्मिथ, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, नंद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी।
England vs South Africa Match Prediction
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच काफी बेहतरीन होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों ही टीमों का रीसेंट प्रदर्शन, हेड टू हेड आंकड़े काफी ज्यादा बेहतरीन हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपनी लास्ट वनडे सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से जीत कर आ रही है। वहीं साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज फतेह करके आ रही है।
ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होना फिक्स है। हालांकि दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और लास्ट पांच मैचों में एक दूसरे के खिलाफ के रिकॉर्ड को देखा जाए तो काफी आसार हैं कि इस बार भी साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड को मात दे सकती है। हालांकि इंग्लैंड एक ऐसी टीम है, जो अपने दिन पर कुछ भी करिश्मा करने की काबिलियत रखती है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच होने जा रहा यह मैच कौन जीतेगा इसका प्रेडिक्शन अभी से करना थोड़ा मुश्किल है।