Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भारत के साथ टेस्ट सीरीज के लिए England जल्द करेगी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, IPL 2025 में शामिल खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता

IPL 2025

IPL 2025 : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के बाद टीम इंडिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ये मुक़ाबिल दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है. इस मुकाबले से टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आग़ाज़ करेगी. वहीं इसी बीच इस मुकाबले को लेकर इंग्लैंड की टीम भी काफी मजबूत नजर आने वाली है.

इंग्लैंड की टीम को निकल कर कई जानकारी सामने आ रही है. भारत के खिलाफ इंग्लैंड एक मजबूत टीम उतरने जा रही है. अपने घरेलू मैदान पर भारत से जून के महीने में इंग्लैंड की टीम भिड़ने वाली है. आइए जानते हैं कैसी दिख सकती है इंग्लैंड की स्क्वॉड.

IPL के ये सितारे नहीं होंगे शामिल

IPL 2025

इंग्लैंड की टीम में एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. 5 मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड एक मजबूत टीम उतारने जा रही है. वहीं खबरों की माने तो इंग्लैंड की टीम में आईपीएल खेल रहे खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलने वाला है. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टीम में ऐसे खिलाड़ी भी थे जो आईपीएल में किसी न किसी टीम का हिस्सा हैं.

वहीं खबरों की माने तो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए खेल रहे बेथेल को मौका नहीं दिया जा सकता है. उन्हें टीम से बाहर रखा जा सकता है. वहीं इनके साथ ही एक और खिलाड़ी भी हैं जिन्हें इस मुकाबले से बाहर रखा जा सकता है.

आर्चर को भी नहीं मिलेगा मौका

मिली जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड की टीम इंडिया से मुकाबले में कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है. इस दौरे पर तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भी मौका नहीं मिल सकता है. आर्चर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं. आर्चर अपने इंजरी को लेकर टीम से बाहर रह सकते हैं. वो अभी लंबे फॉर्मेट के मैच खेलने के लिए सक्षम नहीं बताए जा रहे हैं. हालांकि अभी ये महज़ कयास लगाए जा रहे हैं अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 खत्म होते ही सीधा इंग्लैंड का दौरा करेगा ये युवा खिलाड़ी, Gambhir दे सकते डेब्यू कैप

किस खिलाड़ी के काठ में होगी कमान

अगर कप्तानी की बात करे तो इंग्लैंड के टीम की कमान बेन स्टोक्स के हाथों में ही रहेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी बेन स्टोक्स ही टीम के कप्तान थे. वहीं इस मुकाबले पर भी उन्हीं को कप्तानी सौंपी जा सकती है. उनके साथ ही इस टीम में रहना अहमद, हैरी ब्रूक, बेन डकेट जैसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं.

संभावित टीम स्क्वॉड

बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, जॉर्डन कॉक्स (विकेट कीपर), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स

डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, इस दौरे को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: मात्र IPL 2025 प्रदर्शन को देख इस खिलाड़ी की अजीत अगरकर चमका सकते हैं किस्मत, इंग्लैंड टेस्ट दौरे पर भेजकर करेंगे बड़ी गलती

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!