England: इंग्लैंड क्रिकेट टीम हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने पहले दो मुकाबले में जीत अर्जित कर ली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद इंग्लैंड (England) को जनवरी के महीने में भारतीय टीम के साथ 5 टी20 और 3 वनडे मुकाबले की सीरीज खेलनी है.
जिसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है. रिपोर्ट्स यह है कि सेलेक्शन कमेटी जोस बटलर को कप्तान और फिल साल्ट (Phil Salt) को टीम की उप- कप्तानी की जिम्मेदारी प्रदान कर सकती है.
22 जनवरी 2025 से शुरू होनी है टी20 सीरीज
टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में साल 2025 के शुरुआत में ही 5 टी20 मैचों की सीरीज शुरू होगी. टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर होने वाली है. टी20 सीरीज के अन्य 4 मुकाबले चेन्नई, राजकोट, पुणे और मुंबई के मैदान पर खेला जाएगा. टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा.
इन दिग्गजों को मिलेगी इंग्लैंड की टीम में लीडरशिप की जिम्मेदारी
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी जोस बटलर (Jos Buttler) वहीं उप- कप्तानी की जिम्मेदारी फिल साल्ट को प्रदान कर सकती है. फिल साल्ट (Phil Salt) की बात करें तो उन्होंने हाल ही में जोस बटलर की गैरमौजूदगी में कई मौके पर इंग्लैंड की टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी भी निभाई है.
टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की संभावित स्क्वॉड
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, जाफर चौहान, सैम करन, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, फिल साल्ट (उप- कप्तान), रीस टॉप्ली, बेन डुकेट और जॉन टर्नर