IPL 2025 की शुरूआत होने में अब महज़ कुछ ही दिन बच गए हैं. IPL 2025 को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं. सभी को बस इंतेज़ार है कि कब आईपीएल का मुकाबला शुरू होगा. वहीं IPL शुरू होने से पहले ही फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ गई है. दरअसल एक खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस खिलाड़ी ने अपने संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका कर रख दिया है. सभी फैंस इस खिलाड़ी के संन्यास के बाद से निराश हो गए हैं. फैंस को ये बड़ा झटका देकर इस खिलाड़ी ने निराश कर दिया.
जोश कॉब ने लिया संन्यास
IPL का महामुकाबला शुरू होने में महज़ कुछ ही दिन बचे हैं. लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसे एक ऑल राउंडर खिलाड़ी ने संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. ये खिलाड़ी इंग्लैंड के टीम का धाकड़ ऑल राउंडर है. दरअसल इस खिलाड़ी का नाम है जोश कॉब. जोश कॉब इंग्लैंड के धांसू खिलाड़ी है. हालांकि इस खिलाड़ी ने कभी इंग्लैंड टीम के लिए मुकाबला नहीं खेला है. महज़ 34 साल के इस खिलाड़ी ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. हालांकि इस खिलाड़ी ने कभी आईपीएल का मुकाबला भी नहीं खेला है.
किसे रहे हैं फेस्ट क्लास क्रिकेट में आंकड़े
जोश कॉब ने भले ही इंग्लैंड के लिए मुकाबला न खेल हो लेकिन जोश कॉब ने फर्स्ट क्लास फॉर्मेट में धांसू बल्लेबाजी की है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जोश ने 138 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 237 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 25.94 की एवरेज से बल्लेबाजी करते हुए 5552 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जोश कॉब का स्ट्राइक रेट 50.80 का रहा है. उन्होंने 4 शतक और 32 अर्ध शतक जड़े हैं.
लिस्ट ए में भी हैं शानदार आंकड़े
वहीं लिस्ट ए में खेलते हुए उन्होंने 100 मुकाबले खेले हैं. 95 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 37.93 की एवरेज से बल्लेबाजी करते हुए 3338 रन बनाए हैं. वहीं उनका लिस्ट ए में स्ट्राइक रेट 91.17 का रहा है. उनका अब तक का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 146 रन है. जोश ने सन्यास के आइयाँ के साथ ही अपने फैंस को काफी निराश किया है।
ये भी पढ़ें: इस खिलाड़ी को बिना फेयरवेल मैच के वनडे से लेना होगा संन्यास, Team India में अब नहीं मिलेगा मौका