England's batsman created chaos, played a big inning of 224 runs in 151 balls in 50 overs cricket.

क्रिकेट की दुनिया में हमें अबतक कई ऐसे बल्लेबाज देखने को मिलें हैं। जो की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में विश्वास रखते हैं। जबकि कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो की सभी ही फॉर्मेट में एक ही अंदाज में खेलते हैं। 50 ओवर के मुकाबले में पहले दोहरा शतक लगाना बहुत ही मुश्किल काम माना जाता था।

लेकिन अब वनडे क्रिकेट में कई दोहरे शतक लग चुकें हैं। लेकिन आज हम एक ऐसे इंग्लैंड खिलाड़ी की बात करेंगे। जिसने तूफानी दोहरा शतक जड़ दिया। 50 ओवर के क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और दोहरा शतक जड़कर इतिहास रचा।

इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने जड़ा दोहरा शतक

6,6,6,6,6,6.... इंग्लैंड के बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 50 ओवर क्रिकेट में 151 गेंद पर खेली 224 रन की बड़ी पारी 1

इंग्लैंड क्रिकेट टीम अभी न्यूजीलैंड के दौरे पर गई है। जहां न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जबकि आज हम जिस खिलाड़ी की बात करेंगे वह भी इंग्लैंड देश का ही है। दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहें हैं वह कोई और नहीं बल्कि 27 साल के बल्लेबाज जेम्स ब्रेसी हैं।

साल 2023 में इंग्लैंड घरेलु क्रिकेट में खेले गए वनडे कप में जेम्स ब्रेसी ने शानदार बल्लेबाजी की थी और ग्लूस्टरशायर टीम की तरफ से खेलते हुए 224 रनों की पारी खेली थी। जेम्स ब्रेसी ने महज 151 गेंदों में ही 224 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 30 चौके और 5 छक्के लगाए थे। इस शानदार पारी के चलते ग्लूस्टरशायर टीम 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 454 रन बनाने में सफल रही थी।

6,6,6,6,6,6.... इंग्लैंड के बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 50 ओवर क्रिकेट में 151 गेंद पर खेली 224 रन की बड़ी पारी 2

कर चुकें हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू

बता दें कि, इंग्लैंड टीम के युवा बल्लेबाज जेम्स ब्रेसी का डेब्यू इंग्लैंड के लिए हो चुका है। जेम्स ब्रेसी ने अबतक 2 टेस्ट मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उनके नाम 8 रन है। लेकिन इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया। साल 2021 में उनका डेब्यू हुआ था। लेकिन उसके बाद से उन्हें टीम में मौका नहीं दिया गया है। जेम्स ब्रेसी अब घरेलु क्रिकेट में खेलते हैं। जेम्स ब्रेसी को वनडे और टी20 इंटरनेशनल में खेलने का मौका नहीं मिला है।

घरेलु क्रिकेट में रहा है शानदार प्रदर्शन

जेम्स ब्रेसी का प्रदर्शन घरेलु क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। क्योंकि, अबतक उन्होंने 93 फर्स्ट क्लॉस मुकाबलों में 13 शतक की मदद से 5211 रन बनाए हैं। जबकि इसके अलावा 40 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 1553 रन बनाए हैं। वहीं, जेम्स ब्रेसी ने 68 टी20 मैचों में 126 की स्ट्राइक रेट से 1060 रन बनाए हैं।

Also Read: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया का दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल, बाहर होने का मंडराया खतरा