एकदिवसीये क्रिकेट में 200 रनों की पारी खेलना बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. ऐसा ही कुछ अब इंग्लैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ ने कर दिखाया है. इस बल्लेबाज़ ने स्टेडियम के अंदर चौकों और छक्कों की बरसात कर पहाड़ जैसा स्कोर अपने नाम कर लिया. हैरत की बात ये रही की 200 से ज़्यादा की शानदार पारी खेलने के बावजूद ये खिलाड़ी नाबाद रहा. इस खिलाड़ी की बल्लेबाज़ी देख सभी लोग हैरान हो गए थे. आइये आपको बताते हैं कि कहां, कब और किस खिलाड़ी ने कर दी चौके छक्के की बरसात.
ग्लूस्टरशायर और सॉमरसेट के बीच हुआ था मुक़ाबला
दरअसल ये एक घरेलु मुक़ाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ ने ये कर दिखाया. साल 2023 में हुए वन-डे कप के दौरान ग्लूस्टरशायर और सॉमरसेट के बीच ब्रिस्टल में ये मुक़ाबला खेला गया था. इस मुक़ाबले में ग्लूस्टरशायर की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान जेम्स ब्रेसि ने शानदार दोहरा शतक ठोक दिया था. उन्होंने इस मुक़ाबले में धांसू बल्लेबाज़ी कर गेंदबाज़ों के छक्के छुड़ा दिए थे.
नाबाद बनाये थे 224 रन
ग्लूस्टरशायर के कप्तान जेम्स ब्रेसि ने इस मुक़ाबले में 151 गेंदें खेलते हुए नाबाद 224 रन बनाये. उन्होंने इस दौरान जम कर चौके और छक्कों की बरसात की. उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से ही 150 रन अपने नाम किए. उन्होंने इस दौरान 30 चौके और 5 छक्के जड़ें. ब्रेसि ने इस शानदारी पारी को खेलने के लिए 212 मिनट मैदान में बिताए. उन्होंने 148.38 की स्ट्राइक रेट से इस मुक़ाबले में बल्लेबाज़ी की थी. उनकी ये शानदार पारी की मदद से टीम ने एक पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था.
कैसा रहा था मुक़ाबला
इस मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जेम्स ब्रेसि की टीम ग्लूस्टरशायर ने ज़बरदस्त रन बटोरे थे, इस मुक़बले में टीम ने 50 ओवरों में 3 विकेट गवाते हुए 454 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य सॉमरसेट के सामने रखा था. जेम्स ब्रेसि के अलावा क्रिस डेंट ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी. डेंट ने 38 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 65 रन बनाये थे. वहीं जवाब में सॉमरसेट 38.2 ओवरों में ही 256 रन बना ऑलआउट हो गयी थी और इस मुक़ाबले को ग्लूस्टरशायर ने अपने नाम किया था. इसके पीछे सबसे बड़ा योगदान जेम्स ब्रेसि का था जिन्होंने नाबाद 224 रन बनाये थे.
Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ 7 भारतीय खिलाड़ी कर गए डेब्यू, जानें सभी के नाम