England: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर हुए 3 टेस्ट मैचों की सीरीज को बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी में 2-1 से अपने नाम किया है. इंग्लैंड (England) की टीम ने हाल के समय में वाइट बॉल फॉर्मेट में कुछ खास नहीं किया है.
ऐसे में आज हम आपको इंग्लैंड (England) के ऐसे बल्लेबाज से अवगत कराने वाले है जिन्होंने एक वनडे मुकाबले में महज 151 गेंदों का सामना करते हुए विरोधी टीम के गेंदबाजों के खिलाफ खूब बाउंड्री लगाकर 224 रनों की पारी खेली.
जेम्स ब्रेसी ने खेली थी 224 रनों की पारी
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित किए गए वनडे कप में ग्लॉस्टरशायर और सॉम्रसेट के बीच हुए एक मुकाबले में इंग्लैंड (England) के युवा बल्लेबाज जेम्स ब्रेसी ने ग्लॉस्टरशायर की ओर से खेलते हुए 151 गेंदों में 224 रनों की तूफानी पारी खेली थी. अपनी इस दोहरी शतकीय पारी में जेम्स ब्रेसी ने 30 चौके और 5 छक्के लगाए थे. अपनी इस पारी के बावजूद ही जेम्स ब्रेसी (James Bracey) ने टीम को 50 ओवर के अंत में 454 रनों के स्कोर पर पंहुचा दिया था.
ग्लॉस्टरशायर ने मुकाबले में सॉम्रसेट को दी थी 198 रनों से मात
ग्लॉस्टरशायर के द्वारा सेट किए गए 455 रनों के टीम स्कोर का पीछा करते हुए सॉम्रसेट ने 38.2 ओवर की बल्लेबाजी करते हुए 256 रन ही बनाए थे. जिस कारण से मुकाबले में ग्लॉस्टरशायर को जेम्स ब्रेसी (James Bracey) की दोहरी शतकीय पारी के बावजूद 198 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली थी.
लिस्ट में ऐसे है जेम्स ब्रेसी के आंकड़े
27 वर्षीय इंग्लिश (England) बल्लेबाज जेम्स ब्रेसी (James Bracey) ने इंटरनेशनल लेवल पर अब तक महज 2 टेस्ट मैच खेले है. वहीं लिस्ट ए में करियर में जेम्स ब्रेसी ने अब तक 40 मुकाबले खेले है. इन 40 मुकाबलो में जेम्स ब्रेसी ने 43.13 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1553 रन बनाए है. इस दौरान जेम्स ब्रेसी ने अपने करियर में 3 शतकीय और 8 अर्धशतकीय पारी खेली है.
यह भी पढ़े: 4,4,6,6,4,4… ऋतुराज गायकवाड़ का धमाका, रणजी ट्रॉफी में तूफानी 195 रन बनाकर गेंदबाजों को किया पस्त