Ben Duckett

Ben Duckett: इंग्लैंड (England) की टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे है. पाकिस्तान के दौरे पर इंग्लैंड की टीम को 7 अक्टूबर से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज इंग्लैंड की टीम के लिए काफी अहम होने वाली है. अगर इंग्लैंड की टीम को पिछली बार की तरह पाकिस्तान का सफाया करना है तो उसमें टीम के ओपनर बेन डकेट (Ben Duckett) का रोल काफी अहम होने वाला है. बेन डकेट हाल के समय में काफी शानदार फॉर्म में चल रहे है.

ऐसे में आज हम आपको बेन डकेट (Ben Duckett) के द्वारा वनडे क्रिकेट में खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें उन्होंने वनडे क्रिकेट में खेलते हुए दोहरा शतक लगाया था.

Advertisment
Advertisment

बेन डकेट ने श्रीलंका ए के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक

Ben Duckett

29 वर्षीय इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2016 में की थी लेकिन इंग्लैंड के इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने से ठीक पहले बेन डकेट ने श्रीलंका ए के खिलाफ हुए मुकाबले में 220 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी. इंग्लैंड लायंस से खेलते हुए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए बेन डकेट ने श्रीलंका ए के खिलाफ 131 गेंदों पर 220 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस पारी में बेन डकेट ने 29 चौके और 6 छक्के लगाए थे.

Ben Duckett

कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल

बेन डकेट (Ben Duckett) ने श्रीलंका ए के खिलाफ हुए इस वनडे मुकाबले में अपनी टीम के लिए दोहरी शतकीय पारी खेली थी. जिस वजह से इंग्लैंड लायंस की टीम ने अपने पारी के निर्धारित 50 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 425 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में श्रीलंका ए की टीम अपने पारी के निर्धारित 50 ओवर में 47.3 ओवर की बल्लेबाजी करते हुए 285 रन ही बना पाई. जिस कारण से इंग्लैंड लायंस की टीम ने इस मुकाबले में 140 रनों से जीत अर्जित की.

Advertisment
Advertisment

इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ ऐसे है बेन डकेट के आंकड़े

इंग्लैंड के 29 वर्षीय स्टार बल्लेबाज बेन डकेट (Ben Duckett) ने इंटरनेशनल लेवल पर 26 टेस्ट, 16 वनडे और 12 टी20 मुकाबले खेले है. 26 टेस्ट मैच में बेन डकेट ने 39.73 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1828 रन बनाए है. इस दरमियाँ टेस्ट क्रिकेट में बेन डकेट ने 3 शतकीय पारी भी खेली है. वहीं वनडे क्रिकेट में खेले 16 मुकाबले में बेन डकेट ने 46.66 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 700 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने 2 शतकीय पारी भी खेली है. टी20 फॉर्मेट में खेले 12 मुकाबले में बेन डकेट ने 315 रन बनाए है.

यह भी पढ़े: जय शाह ने ईरानी कप से खोजा दूसरा रविन्द्र जडेजा, लगाता गेल जितने लंबे-लंबे छक्के, शेन वॉर्न जितनी करता टर्न