England Playing 11 For Adelaide Test: एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 2-0 से पीछे है। सीरीज के पहले दोनों टेस्ट में कंगारू टीम का दबदबा देखने को मिला और उसने इंग्लैंड को कोई मौका नहीं दिया। अब इनके बीच 17 दिसंबर से एडिलेड में तीसरा मुकाबला खेला जाना है।
इस मुकाबले को लेकर उम्मीद की जा रही थी कि इंग्लैंड (England) की प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कप्तान बेन स्टोक्स ने ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है और सिर्फ एक ही बदलाव किया है।
एडिलेड टेस्ट के लिए England ने इस खिलाड़ी को किया ड्रॉप

एशेज के पहले दो टेस्ट में इंग्लैंड (England) ने अपनी प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को मौका दिया था लेकिन अब उनका पत्ता तीसरे टेस्ट से काट दिया है। पहले दो मैचों में एटकिंसन का प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा था। उन्होंने चार पारियों में गेंदबाजी की लेकिन सिर्फ 3 ही विकेट ले पाए। इसी वजह से कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें एडिलेड टेस्ट से बाहर कर दिया है।
इंग्लैंड (England) की प्लेइंग 11 में गस एटकिंसन की जगह जोश टंग आए हैं। टंग भी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। 28 वर्षीय खिलाड़ी ने अभी तक इंग्लैंड के लिए छह टेस्ट खेले हैं और 31 विकेट झटके हैं। इंग्लैंड को उम्मीद होगी कि टंग अपना कमाल दिखाएं और एडिलेड में अच्छा करें।
बेन डकेट और ओली पोप की भी इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में जगह बरकरार
इंग्लैंड (England) ने अपनी प्लेइंग 11 में अन्य कोई बदलाव नही किया है और आउट ऑफ फॉर्म चल रहे बेन डकेट व ओली पोप को भी रिटेन किया है। डकेट ने पिछले टेस्ट में दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 15 रन बनाए थे, इस दौरान वह पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए थे। वहीं, पोप ने पहले टेस्ट में फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने भी निराश किया। डकेट की तरह पोप भी पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 26 रनों का योगदान दिया था।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में जैक क्रॉली, जो रूट, उपकप्तान हैरी ब्रूक और विकेटकीपर जेमी स्मिथ भी शामिल हैं। वहीं, ऑलराउंडर के रूप में खुद कप्तान बेन स्टोक्स हैं। इस मैच के लिए भी इंग्लैंड ने स्पिन ऑलराउंडर विल जैक्स पर अपना भरोसा बरकरार रखा है। तेज गेंदबाजी विभाग में जोश टंग के साथ जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स नजर आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट के लिए के लिए इंग्लैंड (England) की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, जोश टंग
एडिलेड में हार मिलने पर इंग्लैंड के हाथ से निकल जाएगी सीरीज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड (England) को एडिलेड में हर हाल में हार से बचना होगा, क्योंकि इस मैच में हार मिली तो फिर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 की अजेय बढ़त हासिल हो जाएगी। इसी वजह से इंग्लैंड को जीत के लिए जोर लगाना होगा। मुकाबले के ड्रॉ होने पर इंग्लैंड के पास आखिरी के दो मैच जीतकर सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त करने का मौका रहेगा लेकिन एशेज ऑस्ट्रेलिया रिटेन करने में सफल हो जाएगा । ऐसे में इंग्लैंड के लिए एडिलेड टेस्ट काफी अहम है।
FAQs
एडिलेड टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में किसे शामिल किया है?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट की शुरुआत एडिलेड में कब से होनी है?
यह भी पढ़ें: “जल्द…. सभी को यकीन होगा,” शुभमन गिल के फ्लॉप शो पर अभिषेक ने दिया बयान, टीम से निकालने की बात होगी सच