Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

एशेज के दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का आधिकारिक ऐलान, विल जैक्स को मिला मौका

Ashes के दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का आधिकारिक ऐलान, विल जैक्स को मिला मौका

England Playing 11 For 2nd Ashes Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था, जो मुश्किल से दो दिन चला और ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत के साथ 1-0 की बढ़त बना ली। अब इनके बीच दूसरा टेस्ट 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन में होना है। यह मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल से होने वाले डे-नाईट टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने एक बदलाव किया है और स्पिन ऑलराउंडर विल जैक्स को चुना है।

Ashes के दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने विल जैक्स को दिया मौका

Ashes के दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का आधिकारिक ऐलान, विल जैक्स को मिला मौका

एशेज के दूसरे टेस्ट से तेज गेंदबाज मार्क वुड का बाहर होना पहले ही तय हो गया था। वुड पर्थ में खेले थे लेकिन इसके बाद इंजरी की समस्या हो गई और इसी कारण से अब वो दूसरे मैच का हिस्सा नहीं होंगे। माना जा रहा था कि इंग्लैंड ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को पिंक बॉल टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में ला सकता है लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स और हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने स्पिन ऑलराउंडर विल जैक्स पर अपना भरोसा दिखाया है।

साल 2022 में इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे पर डेब्यू करने वाले विल जैक्स को तीन साल बाद किसी टेस्ट की प्लेइंग 11 में चुना गया है। जैक्स के आने से इंग्लैंड को लोअर ऑर्डर में एक अच्छा बल्लेबाजी विकल्प मिल गया है और इसके अलावा वो अच्छी ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं।

पिंक बॉल टेस्ट में स्पिनर्स की भूमिका ज्यादा अहम नहीं होती है। इसी वजह से जरूरत पड़ने पर ही विल  जैक्स का इस्तेमाल गेंदबाजी में किया जाएगा। इंग्लैंड को उनसे बल्लेबाजी में ज्यादा उम्मीद होगी। जैक्स ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में सिर्फ 2 मैच ही खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 89 रन बनाए हैं और 6 विकेट भी झटके हैं।

इंग्लैंड ने एशेज के दूसरे टेस्ट के लिए नहीं किया कोई अन्य बदलाव

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज के दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने मार्क वुड के स्थान पर विल जैक्स को लाने के अलावा अन्य कोई भी चेंज नहीं किया है। ओपनिंग में बेन डकेट के साथ फिर से जैक क्रॉली नजर आएंगे जो पहले मैच की दोनों पारियों में अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। ओली पोप और जो रूट को भी मौका मिला है। इंग्लैंड को इन दोनों से बड़ी पारियों की उम्मीद होगी।

टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और उपकप्तान हैरी ब्रूक भी प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं। इन दोनों का प्रदर्शन एशेज के पहले टेस्ट में अच्छा रहा था। विकेटकीपर के रूप में जेमी स्मिथ नजर आएंगे। वहीं, फिर स्पिन ऑलराउंडर विल जैक्स के साथ तेज गेंदबाज गस अटकिंसन, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर होंगे।

एशेज के दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर

FAQs

Ashes के दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में क्या बदलाव किया है?
Ashes के दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में मार्क वुड की जगह विल जैक्स को शामिल किया है, जो एक स्पिन ऑलराउंडर हैं।
Ashes का दूसरा टेस्ट कब और कहां खेला जाएगा?
Ashes का दूसरा टेस्ट 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में नहीं किया प्रदर्शन, तो वर्ल्ड कप 2027 की दावेदारी से हो जाएंगे बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!