Ravi Bopara

Ravi Bopara: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर रवि बोपारा (Ravi Bopara) ने इंटरनेशनल लेवल पर 13 टेस्ट, 120 वनडे और 38 टी20 मुकाबले खेले है. रवि बोपारा ने इंग्लैंड के लिए कई मैच विनिंग पारी खेली है. रवि बोपारा (Ravi Bopara) ने इस दौरान एक वनडे मुकाबले में 18 चौके और 10 छक्के की मदद से 201 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी और अपनी टीम को मुकाबले में 118 रनों के अंतर से जीत अर्जित करने वाले में अहम भूमिका निभाई है.

रवि बोपारा ने साल 2018 में खेली थी नाबाद 201 रनों की पारी

Ravi Bopara

लीसेस्टरशायर और एसेक्स के बीच हुए एक वनडे मुकाबले में रवि बोपारा (Ravi Bopara) ने 138 गेंदों पर 201 रनों की नाबाद पारी खेली थी. अपनी इस पारी में रवि बोपारा ने 18 चौके और 10 छक्के की मदद से विरोधी टीम के गेंदबाजों की खूब कुटाई की थी. रवि बोपारा के इसी 201 रनों की पारी की मदद से एसेक्स (Essex) की टीम ने अपने पारी के निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 350 रन बनाए थे.

Ravi Bopara

कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल

साल 2008 में लीसेस्टरशायर और एसेक्स के बीच हुए एक वनडे मुकाबले में एसेक्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 350 रन बनाए है. उसके बाद 351 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए लीसेस्टरशायर की टीम ने 232 रन ही बनाए थे और इस तरह से एसेक्स की टीम ने मुकाबले में लीसेस्टरशायर को 118 रनों से मात दी थी.

वनडे क्रिकेट में शानदार है रवि बोपारा के आंकड़े

इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल लेवल पर रवि बोपारा (Ravi Bopara) ने वनडे क्रिकेट में खेले 120 मुकाबले में 30.62 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2695 रन बनाए है. इस दौरान रवि बोपारा ने वनडे क्रिकेट में 14 अर्धशतकीय और 1 शतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े: BGT के बाद होने वाली इंग्लैंड टी20 सीरीज में कुछ ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया! आप भी देख ले सभी नाम