England: इंग्लैंड (England) की टीम 7 अक्टूबर से पाकिस्तान के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी लेकिन उससे पहले ही टीम के कप्तान बेन स्टोक्स चोटिल हो गए है. जिस कारण से पहले टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी ओली पोप करते हुए नजर आएंगे.
इंग्लैंड ने पिछली बार हुए पाकिस्तान (Pakistan) दौरे पर बेजबॉल अंदाज में खेलते हुए क्रिकेट जगत में कोहराम मचा दिया था. पिछली बार पाकिस्तान (Pakistan) दौरे पर हुए एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England) के तथाकथित सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजों की कुटाई करते हुए तूफानी शतक लगाया था और मुकाबले में इंग्लैंड (England) को रोमांचक जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई थी.
हैरी ब्रूक ने मुल्तान टेस्ट में जड़ा था तूफानी शतक
जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी में हाल ही में वनडे फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करने वाले हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने साल 2022 में हुए पाकिस्तान दौरे पर मुल्तान टेस्ट मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 108 रनों की पारी खेली. मुल्तान टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए शतकीय पारी खेलने के चलते पाकिस्तान की टीम को मुकाबला जीतने के लिए चौथे पारी में 355 रनों की जरूरत थी. अगर हैरी ब्रूक इंग्लैंड (England) के लिए उस मुकाबले में शतकीय पारी नहीं खेलते तो उस मुकाबले में इंग्लैंड की हार तय मानी जा रही थी.
कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल
मुल्तान के मैदान पर हुए मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 281 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में महज 202 रन बनाए थे. जिसके बाद इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में हैरी ब्रूक ने 108 रनों की पारी खेली और पाकिस्तान से मैच जीतने के लिए चौथी पारी में उन्हें 355 रनों का टारगेट दिया. जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम चौथी पारी में 328 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और इस तरह से इंग्लैंड की टीम ने मुकाबला 26 रनों से अपने नाम किया.
कुछ ऐसे है इंटरनेशनल लेवल पर हैरी ब्रूक के आंकड़े
हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने इंटरनेशनल लेवल पर अब तक 18 टेस्ट, 20 वनडे और 39 टी20 मुकाबले खेले है. 18 टेस्ट मैच में हैरी ब्रूक ने 53.72 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1558 रन बनाए है. वनडे क्रिकेट में खेले 20 मुकाबले में 39.94 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 719 रन बनाए है. वहीं टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने 707 रन बनाए है. इंटरनेशनल लेवल पर हैरी ब्रूक ने 6 शतकीय और 17 अर्धशतकीय पारी खेली है.