Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम का हुआ ऐलान, सीनियर टीम में खेलने वाले खिलाड़ी के भाई को भी मिला मौका

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए England की टीम का हुआ ऐलान, सीनियर टीम में खेलने वाले खिलाड़ी के भाई को भी मिला मौका

England Squad For U19 World Cup 2026: युवा खिलाड़ियों के प्रमुख टूर्नामेंट अंडर-19 वर्ल्ड कप का रोमांच नए साल के पहले ही महीने में देखने को मिलने वाला है। जिम्बाबे और नामीबिया की मेजबानी में खेले जाने वाले  टूर्नामेंट की शुरुआत 15 जनवरी से होगी और फाइनल 6 फरवरी को खेला जाएगा। जैसे-जैसे अंडर-19 वर्ल्ड कप के शुरू होने की तारीख नजदीक आ रही है, टीमों के स्क्वाड भी घोषित हो रहे हैं।

अब इस कड़ी में इंग्लैंड (England) का नाम भी जुड़ गया है। इंग्लैंड ने जबरदस्त टीम चुनी है और कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका मिला है। कप्तान के रूप में समरसेट के विकेटकीपर थॉमस रेव का चयन हुआ है।

रेहान अहमद के भाई को भी मिली जगह

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए England की टीम का हुआ ऐलान, सीनियर टीम में खेलने वाले खिलाड़ी के भाई को भी मिला मौका

इंग्लैंड (England) के लिए सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले रेहान अहमद के भाई फरहान अहमद का भी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चयन हुआ है। रेहान एक लेग स्पिन ऑलराउंडर हैं लेकिन उनके भाई फरहान ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं। फरहान की उम्र 17 साल है। उन्होंने अभी तक अपने क्रिकेट करियर में 23 मैच खेले हैं और इस दौरान कुल 48 विकेट अपने नाम किए हैं।

इंग्लैंड (England) ने ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया है, जो हाल-फिलहाल टीम के इर्द-गिर्द रहे हों लेकिन एक नए चेहरे का भी चयन हुआ है। बाएं हाथ के स्पिनर अली फारूक को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड (England) का स्क्वाड

थॉमस रेव (कप्तान), फरहान अहमद, राल्फी अल्बर्ट, बेन डॉकिन्स, कालेब फाल्कनर, अली फारूक, एलेक्स फ्रेंच, एलेक्स ग्रीन, ल्यूक हैंड्स, मैनी लम्सडेन, बेन मेस, जेम्स मिंटो, इसहाक मोहम्मद, जो मूर्स, सेबेस्टियन मॉर्गन।

इंग्लैंड (England) के स्क्वाड को लेकर हेड कोच ने दिया रिएक्शन

इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के हेड कोच माइकल यार्डी ने टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड को संतुलित बताया। उन्होंने कहा,

“हमने जिन खिलाड़ियों का चयन किया है, उनके लिए यह एक शानदार अवसर है कि वे न केवल वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की जर्सी पहनें, बल्कि मैदान पर उतरकर कुछ खास करने की कोशिश भी करें। हमारे पास एक संतुलित टीम है जिसमें ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें काउंटी स्तर का अनुभव है और जिन्होंने अंडर-19 टीम के लिए एक साथ खेलते हुए आपसी तालमेल विकसित किया है, जो टूर्नामेंट के दौरान उनके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। मैं वास्तव में चाहता हूं कि खिलाड़ी जिम्बाब्वे जैसे खूबसूरत देश में वर्ल्ड कप खेलने के इस अवसर का भरपूर आनंद लें और विभिन्न देशों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने और अपनी प्रतिभा दिखाने के इस मौके को भुनाएं।”

बता दें कि इंग्लैंड (England) अंडर-19 टीम जिम्बाब्वे में रहेगी और 16 टीमों के टूर्नामेंट के ग्रुप सी में शामिल की गई है। वे अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार, 16 जनवरी को हरारे में खेलेंगे, जिसके बाद वे सह-मेजबान जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच खेलेंगे। ग्रुप चरण से तीन टीमें अगले दौर के लिए क्वालीफाई करेंगी।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में इंग्लैंड के ग्रुप मैचों का पूरा शेड्यूल

मैच संख्या दिन तारीख मुकाबला स्थान समय (भारत)
1 शुक्रवार 16 जनवरी 2026 इंग्लैंड अंडर-19 बनाम पाकिस्तान अंडर-19 हरारे दोपहर 1:30 बजे
2 रविवार 18 जनवरी 2026 ज़िम्बाब्वे अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 हरारे दोपहर 1:30 बजे
3 बुधवार 21 जनवरी 2026 इंग्लैंड अंडर-19 बनाम स्कॉटलैंड अंडर-19 हरारे दोपहर 1:30 बजे

FAQs

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने किसे अपना कप्तान नियुक्त किया है?
थॉमस रेव
अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को अपना पहला मैच कब खेलना है?
16 जनवरी

यह भी पढ़ें: गंभीर ने बर्बाद कर दिया सब्जी बेचने वाले के बेटे का करियर, जब से बने टीम इंडिया के कोच, कभी नहीं दिया मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!