Ben Curran: मौजूदा समय में इंग्लिश क्रिकेट टीम में टॉम करन और सैम करन खेल रहे हैं, ये दोनों ही भाई हैं और इंग्लिश टीम में दोनों ही बतौर ऑलराउंडर खेल रहे हैं। सैम करन को मैनेजमेंट के द्वारा लगभग हर एक सीरीज में मौका दिया जाता है तो वहीं दूसरे तरफ इनके बड़े भाई टॉम करन को इंग्लिश टीम में कम ही मौके दिए जाते हैं।
अब खबर आ रही है कि, इंग्लिश ऑलराउंडर ने टीम में मौका न मिल पाने की वजह से इंग्लैंड छोड़ दूसरे देश से जुडने का फैसला कर लिया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी इंग्लिश समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Ben Curran ने किया जिम्बाब्वे से खेलने का फैसला

इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन 3 भाई हैं, इनके बड़े भाई टॉम करन हैं इसके बाद बेन करन और आखिरी में सैम करन। लेकिन इनमें से अभी तक बेन करन को इंग्लिश टीम की तरफ से खेलने का मौका नहीं दिया गया था और इसी वजह से इन्होंने दूसरे देश की तरफ से खेलने का फैसला कर लिया है। दरअसल बात यह है कि, इंग्लिश ऑलराउंडर बेन करन ने जिम्बाब्वे की टीम में शामिल होने के लिए आवश्यक सभी योग्यताओं को हासिल कर लिया है।
Ben Curran, the brother of Sam Curran and Tom Curran, is now eligible to play for Zimbabwe and has made himself available for selection.
The Curran brothers’ father, Kevin Curran was a former Zimbabwe international cricketer who played in 11 ODIs. pic.twitter.com/YWlxZ9w00d— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) September 16, 2024
Ben Curran ने साल 2022 में ही छोड़ दिया था इंग्लैंड
ऑलराउंडर बेन करन (Ben Curran), ने साल 2022 तक इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लिया था और जब इन्हें यह प्रतीत हुआ कि, इस देश में ये नेशनल टीम के लिए खेल नहीं पाएंगे। तो इन्होंने जिम्बाब्वे के लिए खेलने का फैसला किया था। साल 2022 के समाप्ति में बेन करन ने जिम्बाब्वे का रुख किया और जिम्बाब्वे की डोमेस्टिक क्रिकेट में ये लगातार हिस्सा ले रहे हैं।
इस प्रकार रहा Ben Curran का करियर
अगर बात करें ऑलराउंडर बेन करन (Ben Curran) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 42 फर्स्ट क्लास मैचों में 31.73 की औसत से 2063 रन बनाए हैं। इसके साथ ही इन्होंने 32 लिस्ट ए मैचों में 741 रन और 30 टी20 में इन्होंने 565 रन बनाए हैं। अगर गेंदबाजी की बात करें तो इन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 2 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – दलीप ट्रॉफी के बीच फैंस के लिए बुरी खबर, दिग्गज क्रिकेटर की कैंसर से हुई दर्दनाक मौत, गम में डूबे रोहित-कोहली